Amitabh Bachchan Vs Salman Khan: बॉलीवुड के टॉप स्टार्स का जलवा टीवी पर चलता है. वह अक्सर शानदार एक्टिंग से फिल्मों से फैंस का दिल जीतते ही हैं. वहीं ये स्टार्स छोटे पर्दे पर रियलिटी शो को होस्ट करते हैं. सदी के महानायक कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन कई सालों से सोनी टीवी के शो कौन बनेगा करोड़पति को होस्ट करते हैं. उनकी तरह ही बॉलीवुड के भाईजान यानी सलमान खान भी कई सालों से लगातार बिग बॉस को होस्ट करते नजर आ रहे हैं. सलमान वीकेंड के वार में जब तक कंटेस्टेंट की वाट नहीं लगाते हैं तब तक शो भी देखने का मजा नहीं आता है. अमिताभ बच्चन और सलमान दोनों ही शो होस्ट करके मोटी रकम लेते हैं.
अमिताभ बच्चन को मिलती है इतनी फीस?
टीवी के मोस्ट पॉपुलर टीवी शो कौन बनेगा करोड़पति का 17वां सीजन जल्द शुरू होने वाला है. हाल ही में मेकर्स ने शो का प्रोमो जारी किया है, टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक अमिताभ बच्चन प्रति एपिसोड 5 करोड़ लेते हैं और वीकली कुल 25 करोड़ कमाते हैं. उनका शो हफ्ते में 5 दिन आता है. वो सबसे अधिक फीस लेने वाले टीवी होस्ट बने हुए हैं.
सलमान बिग बॉस से करते हैं मोटी कमाई
वहीं, बॉलीवुड एक्टर सलमान खान को बिग बॉस होस्ट करते हुए कई साल हो चुके हैं. वीकेंड के वार में जबतक सलमान डांट नहीं लगाते मजा नहीं आता. स्क्रीन की रिपोर्ट के मुताबिक सलमान खान को एक एपिसोड होस्ट करने के 8-10 करोड़ मिलते हैं. लेकिन दो दिन ही उनका शो आता है. इस वजह से उनकी वीकली इनकम होस्टिंग से 16-20 करोड़ होती है. बता दें बिग बॉस 19 शुरू होने जा रहा है. सलमान खान ने हाल ही में शो का प्रोमो शेयर किया है. जिसमें सलमान खान का नया अवतार देखने को मिला है.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.