trendingNow12721536
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

'ये एक अधूरा हिसाब है...' Kesari 2 के थिएटर में आते ही अक्षय कुमार का पहला पोस्ट, कह दी दिल की बात

Akshay Kumar की फिल्म 'केसरी 2' थिएटर में आ गई है. इस फिल्म के थिएटर में हिट करते ही खिलाड़ी कुमार ने पहला पोस्ट किया है. जो मिनटों में वायरल हो रहा है.   

अक्षय कुमार केसरी 2
अक्षय कुमार केसरी 2
Shipra Saxena|Updated: Apr 18, 2025, 11:35 AM IST
Share

Kesari 2 Akshay Kumar: अक्षय कुमार ने 'केसरी 2' (Kesari 2) के थिएटर में आते ही सोशल मीडिया पर पहला पोस्ट किया है. इस पोस्ट में एक्टर ने ना केवल अपने दिल की बात कही, बल्कि फिल्म को लेकर अपने इमोशंस भी जाहिर किए. साथ ही फिल्म की कुछ फोटोज शेयर की हैं जो फैंस को पसंद आ रही है.

कहानियां तो आपने बहुत सुनी होगी...
खिलाड़ी कुमार ने 'केसरी 2' के आते ही इंस्टाग्राम पर पहला पोस्ट किया जो लोगों का ध्यान खींच रहा है. एक्टर ने लिखा-'कहानियां बहुत सुनी होगी आपने पर यह एक तूफान है. सी. शंकरण नायर की इस कहानी ने मुझे झकझोर दिया क्यूंकि हम नहीं जानते थे कि जलियांवाला बाग नरसंहार के बाद किसी एक व्यक्ति ने पूरे ब्रिटिश अंपायर को अदालत में घसीट कर घुटनों पर ला दिया था.'

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar)

एक अधूरा हिसाब

अक्षय कुमार ने आगे लिखा- 'केसरी चैप्टर 2 फिल्म मैं सिर्फ एक कलाकार की हैसियत से नहीं बल्कि एक भारतीय के तौर पर कर रहा हूं. यह सिर्फ एक फिल्म नहीं…यह एक अधूरा हिसाब है, यह एक दर्दनाक याद है …और आखिरकार — यह इंसाफ है. केसरी चैप्टर 2 अब आपके नजदीकी सिनेमा घरों में.'

Kesari 2 स्क्रीनिंग में बीवी ट्विंकल संग काले कोट में पहुंचे अक्षय कुमार, अनन्या के लुक के आगे फेल

देर रात मुंबई में स्क्रीनिंग

इस फिल्म की मुंबई में देर रात फिल्मी सितारों के लिए स्क्रीनिंग रखी गई. जिसमें बॉलीवुड के सारे सितारे शरीक हुए. इस फिल्म के थिएटर में आते ही रिव्यूज आना शुरू हो गए हैं. एक्टर के फैंस उनकी एक्टिंग की तारीफ कर रहे हैं. यहां तक कि इसे खिलाड़ी कुमार की अब तक की सबसे बेहतरीन फिल्म बता रहे हैं. इसमें अक्षय कुमार के अलावा आर माधवन और अनन्या पांडे हैं. ये फिल्म जलियांवाला बाग कांड पर बेस्ड है. इस फिल्म का डायरेक्शन करण सिंह त्यागी ने किया है. वहीं इस फिल्म के थिएटर पर आते ही लोग सोशल मीडिया पर अपने रिव्यूज शेयर कर रहे हैं.

 

Read More
{}{}