Kesari 2 Latest Box Office News: अक्षय कुमार के नाम साल भर में कई फिल्म रिलीज करने का रिकॉर्ड है. फिलहाल तो बैक टू बैक रिलीज हुई उनकी फिल्मों की कमाई कुछ खास नहीं रही है. वहीं ट्रेड एक्सपर्ट्स उनकी हालिया रिलीज हुई फिल्म 'केसरी 2' की तारीफ किए बिना नहीं रह पा रहे हैं. बता दें कि 7.75 करोड़ की ओपनिंग के साथ 'केसरी 2' की कमाई में लगातार इजाफा होता दिख रहा है. थिएटर्स में पहले से ही सनी देओल और सलमान खान की फिल्में लगी हैं और ऐसे में 'केसरी 2' की कमाई का ग्राफ ऊपर उठना काबिलेतारीफ है. जानते हैं कि आखिर 'केसरी 2' ने बीते दिनों में कितना बिजनेस कर लिया है?
'केसरी 2' की कुल कमाई
डायरेक्टर करण सिंह त्यागी की फिल्म में अक्षय कुमार ने एक बार फिर से वकील का रोल निभाया है और लोग उनकी डायलॉग डिलीवरी-जबरदस्त फेशियल एक्सफ्रेशन की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. फिल्म में जलियांवाला बाग हत्याकांड के अनुसुने किस्से को दिखाने की कोशिश की गई है. अक्षय कुमार की इस फिल्म ने पहले दिन 7.75 करोड़ तो दूसरे दिन 9 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया है. वहीं तीसरे दिन इसकी कमाई में उछाल देखने को मिला है.
पहला दिन | 7.75 करोड़ |
दूसरा दिन | 9.75 करोड़ |
तीसरा दिन | 12.25 करोड़ |
कुल कमाई | 29.75 करोड़ |
Box Office Update: 100 करोड़ी हुई 'सिकंदर', 'केसरी 2' से आगे निकली सनी देओल की 'जाट'?
नहीं टूटा अक्षय कुमार की इन फिल्मों का रिकॉर्ड
बता दें कि 'केसरी 2' की कमाई में भले ही रोज उछाल देखने को मिल रही है लेकिन वीकेंड कलेक्शन के मामले में अक्षय कुमार की पिछली कुछ फिल्मों का रिकॉर्ड नहीं टूट पाया है. इस लिस्ट में 'स्काईफोर्स', 'रामसेतु' और 'सूर्यवंशी' जैसी फिल्मों के नाम शामिल हैं. 'केसरी 2 द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ जलियांवाला बाग' में अक्षय के अलावा आर माधवन ने अपनी जबरदस्त एक्टिंग से हर किसी को इम्प्रेस किया है. वहीं फिल्म में अनन्या पांडे ने भी अहम रोल प्ले किया है.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.