Kesari 2 Box Office Day 4: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार एक समय में बॉक्स ऑफिस पर खूब रिकॉर्ड पीटते थे. एक्टर की लगभग हर एक फिल्म ना सिर्फ अपनी फिल्म की लागत निकाल लेती थी बल्कि कइयों को बॉक्स ऑफिस पर धूल भी चटाती थी. हाल ही में अक्षय कुमार की नई फिल्म 'केसरी 2' ने सिनेमाघरों में दस्तक दी है. डायरेक्टर करण सिंह त्यागी की इस फिल्म को रिलीज हुए 4 दिन पूरे हो चुके हैं. वीकेंड में इस फिल्म की कमाई में जबरदस्त उछाल देखने को मिली थी. चलिए जानते हैं कि आखिर वीकडेज की शुरुआत इस फिल्म के लिए कैसी हुई है?
'केसरी 2' ने चार दिन में की इतनी कमाई
अक्षय कुमार की फिल्म 'केसरी 2' बीते 18 अप्रैल को सिनेमाघरों में आई है. पहले दिन इस फिल्म ने 7.75 करोड़ का बिजनेस किया है. वहीं दूसरे दिन फिल्म ने 9.75 करोड़ की कमाई की है. तीसरे दिन केसरी 2 की कमाई में इजाफा हुआ. पहले रविवार को केसरी 2 ने 12 करोड़ कमाए. वहीं सोमवार को फिल्म की कमाई धड़ाम से गिरी है. सैकनिक की लेटेस्ट रिपोर्ट की मानें तो केसरी 2 ने चौथे दिन 4.50 करोड़ की कमाई की है. इस तरह केसरी 2 की अब तक की कमाई 34 करोड़ जा पहुंची है.
Box Office Update: 100 करोड़ी हुई 'सिकंदर', 'केसरी 2' से आगे निकली सनी देओल की 'जाट'?
'जाट' की कमाई पर भी पड़ा असर
बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ 'केसरी 2' ही नहीं बल्कि 'जाट' की रफ्तार भी कम होती नजर आ रही है. वहीं इस हफ्ते में कोई बड़ी फिल्म रिलीज नहीं होने वाली है. ऐसे में दोनों ही फिल्मों के पास कमाई करने का अच्छा खासा मौका है. अगले हफ्ते से अजय देवगन की फिल्म 'रेड 2' इन फिल्मों की कमाई पर लगाम कसता जरूर दिखेगा. बता दें कि ये फिल्म सिनेमाघरों में 1 मई 2025 को दस्तक देगी. ट्रेड एक्सपर्ट्स अंदाजा लगा रहे हैं कि 'रेड 2' कई बड़ी फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ने वाली है.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.