Kesari 2 Box Office Update: अक्षय कुमार की हालिया रिलीज फिल्म 'केसरी 2' को दर्शक नहीं मिल पा रहे हैं. रिलीज के 1-2 दिन बाद ही फिल्म की कमाई में उछाल देखने को मिली थी लेकिन अब इसकी हालात खराब है. डायरेक्टर करण सिंह त्यागी की इस फिल्म को रिलीज हुए कुल 7 दिन पूरे हो चुके हैं और अभी भी ये बॉक्स ऑफिस पर 50 करोड़ का आंकड़ा नहीं तय कर पाई है. फिल्म ने 6 दिन में 42.20 करोड़ का बिजनेस किया था. वहीं अब अक्षय कुमार की इस फिल्म के 7वें दिन की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट भी सामने आ चुकी है.
7 दिन में इतनी हुई 'केसरी 2' की कमाई
सैकनिक की लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक बीते मंंगलवार को फिल्म की कमाई में उछाल देखने को मिली लेकिन इसके बाद मामला गड़बड़ाता ही दिखा है. वहीं रविवार वाले दिन फिल्म ने 12 करोड़ की कमाई की थी. बात की जाए गुरुवार की तो इस दिन फिल्म 3.50 करोड़ ही कमाए हैं. ऐसे में 'केसरी 2' की अब तक की कुल कमाई 46.10 करोड़ के पास जा पहुंची है. बता दें कि थिएटर्स में इस वक्त सनी देओल की 'जाट' भी लगी हुई है, जिसका 'केसरी 2' पर बहुत तो नहीं लेकिन हल्का-फुल्का असर जरूर देखने को मिल रहा है.
खूब हो रही है 'केसरी 2' की तारीफ
भले ही 'केसरी 2' ने बॉक्स ऑफिस पर अभी तक 50 करोड़ का आंकड़ा तय ना किया हो लेकिन बावजूद इसके इसकी खूब तारीफ हो रही है. अक्षय कुमार की इस फिल्म में जिस तरह से जलियांवाला बाग की अनसुनी कहानी को दिखाया गया है, उसे लोग पसंद कर रहे हैं. वहीं फिल्म के कलाकारों की एक्टिंग की भी खूब तारीफ हो रही है. बता दें 'केसरी 2' में अक्षय कुमार के अलावा आर माधवन और अन्नया पांडे जैसे कलाकार भी हैं. फिलहाल तो यही माना जा रहा है कि अगले 2 दिन में 'केसरी 2' बॉक्स ऑफिस पर 50 करोड़ का आंकड़ा आसानी से पार कर लेगा.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.