Kesari 2 Box Office Collection Day 1 Prediction: अक्षय कुमार अब तक बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड्स तोड़ चुके हैं. अपनी फिल्मों के जरिए अक्षय कुमार ने कई एक्टर्स को बॉक्स ऑफिस पर धूल चटाई है. वहीं बॉक्स ऑफिस पर कुछ ऐसे रिकॉर्ड बनाए हैं जिसे तोड़ पाने का सपना कई लोग देखते हैं. एक्टर की नई फिल्म 'केसरी 2' आज सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार की इस फिल्म का लोगों को बेसब्री से इंतजार है. डायरेक्टर करण सिंह त्यागी की इस फिल्म के ट्रेलर को लोगों ने काफी पसंद किया. वहीं अब हर किसी की नजर इस बात पर है कि आखिर अक्षय की ये फिल्म पहले दिन कितनी कमाई करेगी?
'केसरी 2' की पहली दिन की कमाई
इंडस्ट्री के तमाम ट्रेड एक्टपर्ट्स ने अनुमान लगाया है कि अक्षय कुमार की फिल्म 5 से 8 करोड़ की कमाई की है. वहीं कुछ ने अनुमान लगाया है कि ये फिल्म 8 से 9 करोड़ के बीच कमाई करेगी. बात की जाए अक्षय कुमार की हालिया रिलीज हुई फिल्म 'स्काईफोर्स' की तो पहले दिन इसने 13 करोड़ की कमाई की थी. वहीं इस समय थिएटर में रन हो रही सनी देओल की एक्शन फिल्म 'जाट' ने पहले दिन 9.50 करोड़ की कमाई की है. माना जा रहा है कि 'केसरी 2' को गुडफ्राइडे की छुट्टी का फायदा मिल सकता है.
कुछ ऐसी है 'केसरी 2' की कहानी
केसरी चैप्टर 2 में जलियांवाला बाग की अनसुनी कहानियां दिखाई जाएंगी. इस फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा अनन्या पांडे ने भी अहम रोल अदा किया है. फिल्म में आर माधवन ने भी हैं. 'केसरी 2' में स्टीवन हार्टले, मार्क मेनिग्नटन और एलेक्सोनील ने भी अहम रोल अदा किया है. फिल्म के ट्रेलर को देखकर लोगों ने कहा था कि इस फिल्म को देखने में मजा आएगा. वहीं कई लोगों ने ऐसा भी कहा कि इसे देखकर हमारे रोंगटे खड़े हो गए हैं.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.