Kesari 2 Teaser: अक्षय कुमार की मच अवेटेड फिल्म केसरी चैप्टर 2 का ऑफिशियल टीजर रिलीज कर दिया गया है. अक्षय कुमार हमेशा से ही देशभक्ति से ओतप्रोत वाली फिल्में बनाते आए हैं और उनकी लगभग हर एक फिल्म को लोगों ने काफी पसंद भी किया. इसी लिस्ट में अब केसरी 2 का नाम जुड़ने वाला है. फिल्म के टीजर को देखने के बाद लोग इसे साल की सबसे बड़ी फिल्म बता रहे हैं. बता दें कि इस फिल्म करण सिंह त्यागी ने डायरेक्ट किया है और टीजर के साथ ही फिल्म की रिलीज डेट से भी पर्दा उठा दिया गया है.
केसरी चैप्टर 2 का धांसू टीजर
केसरी चैप्टर 2 के टीजर के शुरुआती कुछ सेकंड में सिर्फ गोलियों की आवाज के साथ-साथ लोगों की चीखें सुनाई पड़ रही है. इसके बाद 1919 में हुए जलियांवाला बांग की कहानी दिखाई गई है. टीजर में अगले ही पल अक्षय कुमार की एंट्री होती है जोकि वकील की भूमिका में दिख रहे हैं. एंट्री के साथ ही साथ अक्षय कुमार बोल रहे हैं, '**** यू.' इस टीजर को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए अक्षय कुमार ने लिखा है, 'उसने अपना सिर हमेशा ऊंचा ही रखा. उसने उन्हें उनके गेम में हराया. उसने बताया उन्हें कि किधर जाना है. एक नरसंहार जिसके बारे में पूरे देश को पता होना चाहिए.'
फैंस ने केसरी 2 को बताया सुपरहिट
अक्षय कुमार स्टारर केसरी चैप्टर 2 द अन्टोल्ड स्टोरी ऑफ जलियांवाला बाग के टीजर को देखकर फैंस के रोंगटे ही खड़े हो चुके हैं. वहीं इसे लोग अक्षय कुमार के करियर की बड़ी फिल्म मान रहे हैं. एक यूजर ने केसरी 2 के टीजर पर कमेंट किया है, '2025 की ये सबसे बड़ी फिल्म है.' दूसरे यूजर ने लिखा है, 'अक्षय कुमार आपको कंटेंट कुमार कहा जाए तो कम नहीं है.' एक और शख्स ने लिखा है, 'अक्षय कुमार की ये फिल्म कई फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ेगी.' केसरी 2 में अनन्या पांडे और आर माधवन अहम रोल में नजर आएंगे.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.