trendingNow12735517
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

'उसने बहुत कुछ झेला...' 'केसरी वीर' ट्रेलर लॉन्च में सुनील शेट्टी से ये सब सुन रो पड़े सूरज पंचोली, VIDEO

Kesari Veer फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के दौरान सुनील शेट्टी ने सूरज पंचोली को लेकर बात की. साथ ही ये कहा कि सूरज ने काफी कुछ झेल लिया है. एक्टर का ये बयान लोगों का ध्यान खींच रहा है.

सूरज पंचोली और सुनील शेट्टी
सूरज पंचोली और सुनील शेट्टी
Shipra Saxena|Updated: Apr 29, 2025, 05:36 PM IST
Share

Kesari Veer Sooraj Pancholi Film: सूरज पंचोली (Sooraj Pancholi) की फिल्म 'केसरी वीर' का ट्रेलर आउट हो गया है. इस मौके पर फिल्म की पूरी स्टारकास्ट के अलावा फिल्म के लीड एक्टर सूरज पंचोली और बॉलीवुड के अन्ना यानी सुनील शेट्टी मौजूद थे. इस ट्रेलर के लॉन्च इवेंट में सूरज पंचोली काफी इमोशनल हो गए और कैमरे पर उनके आंसू छलक पड़े. इस दौरान पुरानी बातों को याद कर सुनील शेट्टी ने ऐसा कुछ कह दिया कि उनका बयान लोगों का ध्यान खींच रहा है.

'केसरी वीर' में निभा रहे ये रोल
सूरज पंचोली केसरी वीर फिल्म में हमीरजी गोहिल का किरदार निभाएंगे. ये वही गोहिल हैं जिन्होंने तुगलक साम्राज्य के खिलाफ लड़ाई लड़ी थी और सोमनाथ मंदिर को विनाश से बचाया था. इससे पहले वो आखिरी बार स्क्रीन पर स्टेनली डीकोस्टा की फिल्म 'टाइम टू डांस' में नजर आए थे. इससे पहले उनकी बॉक्स ऑफिस पर महज दो फिल्में आईं 'सैटेलाइट शंकर' और 'हीरो'.

इस केस में फंसे थे एक्टर

सूरज पंचोली का करियर काफी उतार चढ़ाव भरा रहा. इन्हें इंडस्ट्री में आए 10 साल हो चुके हैं लेकिन सिर्फ 3 फिल्मों में ही अब तक दिखे. इसकी वजह उनकी एक्स गर्लफ्रेंड और एक्ट्रेस जिया खान का सुसाइड केस है.जिसे लेकर उन पर कई आरोप लगाए थे. ये केस काफी लंबा चला. जिसके बाद इस केस में उन्हें 2023 में मुंबई की सीबीआई अदालत ने आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोपों से बरी कर दिया था. लेकिन ये दौर उनके लिए काफी मुश्किल भरा रहा, जिसका सीधा असर एक्टिंग करियर पर पड़ा.

इसमें मैं अहान को देख रहा हूं....

ऐसे में 'वीर केसरी' के ट्रेलर लॉन्च के दौरान जब सुनील शेट्टी ने सूरज को लेकर बात की तो एक्टर काफी इमोशनल हो गए. सुनील शेट्टी ने मीडिया से बात करते हुए कहा- 'उसने बहुत कुछ देखा है. अब उसे ये दूसरा मौका मिला है. यकीन मानिए मेरा विश्वास करो, यह एक ऐसा मौका है जो सर्वशक्तिमान ने दिया है, जो महादेव ने दिया है.आप फिल्म में देखेंगे कि बेहतरीन है.जब भी मैं उसे स्क्रीन पर देखता हूं, तो ऐसा लगता है कि मैं अहान को देख रहा हूं. उसने इसी तरह की कोशिश की है और उसी तरह का प्यार.' 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sooraj P (@soorajpancholi)

39 साल की वो मुस्लिम एक्ट्रेस, स्विमवियर ने हालत की खराब, मजबूरी में 3 दिन तक करना पड़ा ये काम 

फिल्मों में पर बोले सुनील

इस मौके पर सुनील शेट्टी ने सूरज पंचोली और अहान को फिल्में ना फिल्में और वो सक्सेस ना मिलने की पीछे की वजह बताई. सुनील ने कहा- 'हम लोगों की फिल्मों जो पहले बनती थीं वो दर्शकों के लिए होती थी. लेकिन आजकल जो फिल्में बनती हैं वो पैसों के लिए बनती हैं. एक सीईओ कभी फिल्म नहीं बना सकता. सिर्फ डायरेक्टर और आर्टिस्ट बना सकता है. उन्हें ऐसी फिल्में दो फिर देखो. अगर आप केसरी वीर देखें...तो आपको सूरज अन्ना और बाकी सभी से आगे निकलता लगेगा. ये सच है.स्ट्रगल तो हमेशा रहता है. ये तुम्हारे लिए भी होगा. लेकिन मुझे यकीन है कि एक दिन शुक्रवार को तुम जरूर जीत लोगे. लेकिन ये सब फिल्म के सब्जेक्ट पर भी निर्भर करता है. आपके आसपास के को-एक्टर और जो आप सब्जेक्ट चुनते हो उस पर भी.'

 

Read More
{}{}