KFCC On Kamal Haasan Movie: साउथ सुपरस्टार और पॉलिटिशन कमल हासन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘ठग लाइफ’ से ज्यादा अपने विवादित बयान को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. उन्होंने सरेआम एक ऐसा बयान दे दिया, जिसका सीधा असर उनकी नई फिल्म पर देखने को मिल रहा है, जिसके सिनेमाघरों में आने से पहले बैन की मांग उठ रही है. उन्होंने अपनी फिल्म के प्रमोशनल के दौरान कहा था कि 'कन्नड़ भाषा तमिल से निकली है', जो काफी लोग को पसंद नहीं आइ.
इस बयान के बाद कर्नाटक में भारी विरोध देखने को मिल रहा है. लोगों इस फिल्म को बैन करने की मांग कर रहे हैं और सोशल मीडिया पर भी जमकर नाराजगी जताई कर रहे हैं. इस मामले पर अब कर्नाटक फिल्म चेंबर ऑफ कॉमर्स (KFCC) का भी रिएक्शन आया है. KFCC ने साफ कहा है कि जब तक कमल हासन माफी नहीं मांगते, तब तक उनकी फिल्म 'Thug Life' को राज्य में रिलीज नहीं होने दिया जाएगा. ये मामला काफी गर्माता जा रहा है, जो सुपरस्टार की चिंता बढ़ा रहा है.
‘पहले माफी मांगो, फिर बात करेंगे’- KFCC अध्यक्ष
KFCC अध्यक्ष नरसिंहुलु ने कहा कि कमल हासन अपनी गलती मानने को तैयार नहीं हैं और कह रहे हैं कि उन्होंने कुछ गलत नहीं कहा, इसलिए माफी नहीं मांगेंगे. नरसिंहुलु ने आगे बताया कि ये विरोध सिर्फ फिल्म इंडस्ट्री तक सीमित नहीं है, बल्कि कर्नाटक के स्थानीय नेता और कई प्रॉ-कन्नड़ संगठन भी कमल हासन के बयान की कड़ी आलोचना कर चुके हैं. उन्होंने कहा कि कमल हासन के बयान ने कन्नड़ भाषा बोलने वालों की भावनाएं आहत की हैं और लोग इसे भाषा के अपमान के तौर पर देख रहे हैं.
‘राज्य में कोई नहीं कर रहा एक्टर का सपोर्ट’- KFCC अध्यक्ष
उन्होंने आगे कहा कि इसलिए मांग की जा रही है कि वो सार्वजनिक रूप से माफी मांगें. KFCC अध्यक्ष ने ये भी कहा कि राज्य में कोई भी कमल हासन का सपोर्ट नहीं कर रहा है. कई थिएटर मालिक और फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर पहले ही ये तय कर चुके हैं कि 'Thug Life' को स्क्रीन पर नहीं दिखाया जाएगा. उन्होंने ये भी साफ किया कि अगर कमल हासन माफी भी मांग लेते हैं, तो भी फिल्म को तुरंत रिलीज करने की इजाजत नहीं दी जाएगी. इसका फैसला बाद में होगा.
सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा ‘Boycott Thug Life’
विवाद तब शुरू हुआ जब कमल हासन ने चेन्नई में अपनी फिल्म के म्यूजिक लॉन्च के दौरान ये कह दिया कि कन्नड़ भाषा को तमिल ने ही जन्म दिया है. इस बयान के तुरंत बाद कर्नाटक में इसका जोरदार विरोध शुरू हो गया. सोशल मीडिया पर ‘Boycott Thug Life’ ट्रेंड करने लगा और लोग कमल हासन की आलोचना करने लगे. राजनीतिक और भाषाई संगठनों ने भी इस पर कड़ा रुख अपनाया है. फिलहाल फिल्म के डिस्ट्रीब्यूटर और टीम को 3 जून तक का समय दिया गया है कि वे इस विवाद पर क्या कदम उठाते हैं.
कोर्ट ने भी लगाई कमल हासन को फटकार
कमल हासन इस समय दुबई में हैं और खबर है कि वे 3 जून को सुबह 11 बजे चेन्नई लौटेंगे. कर्नाटक में फिल्म रिलीज की प्लानिंग बना रहे डिस्ट्रीब्यूटरों ने मंगलवार दोपहर 12 बजे तक जवाब देने की मोहलत मांगी है. कर्नाटक हाईकोर्ट ने भी मंगलवार को कमल हासन की याचिका पर सुनवाई के दौरान उनके बयान और फिल्म की रिलीज को लेकर कड़ा रुख अपनाया. कोर्ट ने उनके बयान लेकर तीखी फटकार लगाते हुए कहा कि कोई भी भावनाओं को ठेस पहुंचाने का हकदार नहीं है. ये स्थिति आपने खुद बनाई है.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.