trendingNow12358403
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

किशोर कुमार की चौथी पत्नी के पहले पति की दर्दनाक दास्तां.. शादी के 11वें दिन खुद को ही मार बैठे थे गोली

Kishor Kumar Fourth Wife: बॉलीवुड में ये हमेशा से देखने को मिला है कि अगर एक रिश्ता नहीं चल पाता तो दूसरा जुड़ने में देर नहीं लगती. ऐसा ही एक किस्सा आज हम आपको बताने जा रहे हैं, जो किशोर कुमार की चौथी पत्नी और हिंदी सिनेमा की जानी-मानी अदाकारा के पहले पति की दर्दनाक मौत की कहानी है.

Kishor Kumar Fourth Wife Leena Chandavarkar
Kishor Kumar Fourth Wife Leena Chandavarkar
Vandana Saini|Updated: Jul 29, 2024, 02:26 PM IST
Share

Kishor Kumar Fourth Wife Leena Chandavarkar: हिंदी सिनेमा के मशहूर सिंगर और एक्टर किशोर कुमार ने चार शादियां की थीं. उनकी चौथी पत्नी कोई और नहीं बल्कि हिंदी सिनेमा की जानी-मानी अदाकारा लीना चंदावरकर थीं. किशोर कुमार से पहले, लीना की शादी गोवा के पॉलिटिशियन सिद्धार्थ बंडोडकर के साथ हुई थी, लेकिन ये शादी महज 10 दिन की चल पाईं. शादी के बाद लीना ने इंडस्ट्री से दूरी बना ली थी.

दरअसल, उनकी शादी के केवल 11 दिन बाद ही उनके जीवन में एक ऐसा हादसा हुआ, जिसने उनकी मांग का सिंदूर उनसे छिन लिया और अदाकारा महज 25 साल की उम्र में विधवा हो गई. जी हां, एक दिन बंदूक की सफाई करते समय सिद्धार्थ ने गलती से खुद को गोली मार ली, जिसके तुरंत बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उनकी जान नहीं बच पाई. इस घटना ने लीना को बुरी तरह से तोड़ दिया था. 

शादी के 11वें दिन हो गई थीं विधवा

पति सिद्धार्थ बंडोडकर के निधन के बाद लीना अपने मायके आ गईं. वहां उन्हें ताने सुनने पड़ते थे. इतना ही नहीं उनको ही उनके पति की मौत का कारण बताया जाने लगा. तानों से परेशान होकर लीना ने फिल्मों में वापस से काम करने का फैसला किया. उन्होंने दिलीप कुमार की फिल्म 'बैराग' से फिल्मी दुनिया में वापसी की, लेकिन शादी के बाद एक्ट्रेस की ये पहली फिल्म फ्लॉप रही. इसके बाद भी उन्होंने काम करना जारी रखा. 

लीना की जिंदगी में आए किशोर कुमार 

इसी बीच लीना 'आखिरी गोली', 'खलनायक' और 'यारों का यार' जैसी फिल्मों में काम किया. इसके बाद लीना फिल्म 'प्यार अजनबी है' है में किशोल कुमार के साथ नजर आई और यहीं से दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ने लगी. किशोर लीना को पसंद करने लगे और दोनों एक-दूसरे के प्यार में पागल हो गए. हालांकि, लीना के घरवाले दोनों के इस रिश्ते से खुश नहीं थे. लीन से पहले किशोर की तीन शादियां हो चुकी थी. 

कौन है ये सिंगर? जिसने पिता के लिए चुना ये करियर, 22 साल का रिश्ता तोड़ पत्नी की सहेली से की दूसरी शादी; दिए दर्जनों सुपरहिट गाने

लीना के घर के बाहर दिया धरना

साथ ही दोनों की उम्र में काफी अंतर था, जिसको देखते हुए लीना के पिता इस रिश्ते के खिलाफ थे, जो एक आर्मी ऑफिसर थे. लेकिन किशोर, लीना से ही शादी करना चाहते थे. इसलिए उन्होंने लीना के पिता को मनाने के लिए उनके घर के बाहर धरना दिया और जोर-जोर से गाना गाने लगे. आखिरकार, किशोर ने उनका दिल जीत ही लिया और दोनों को घरवालों की ओर से शादी की परमिशन मिल गई. 

7 महीने प्रेग्नेंट थी लीना 

किशोर कुमार के साथ शादी के वक्त लीना 7 महीने की प्रेग्नेंट थीं. लीना और किशोर ने पहले ही कोर्ट मैरिज कर ली थी और बाद में परिवार की मर्जी से शादी की. उनके बेटे का नाम सुमित रखा गया. शादी के 7 साल बाद ही किशोर कुमार का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. इसके बाद लीना, किशोर की पहली पत्नी रूमा गुहा और उनके बेटे अमित कुमार के साथ रहने लगीं. आज भी लीना उनके साथ ही रहती हैं.

Read More
{}{}