trendingNow12772300
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

डरावनी खोपड़ियां और हड्डियां घर में रखने के शौकीन थे किशोर कुमार? क्या है वो अनोखा सच जो उड़ा देगा सबके होश

Kishore Kumar: लेजेंड्री सिंगर और एक्टर किशोर कुमार से जुड़े कई किस्से आज भी अक्सर सुनने को मिल जाते हैं. उन्होंने एक लंबा सफर फिल्म इंडस्ट्री में तय किया है. किशोर को लेकर एक किस्सा बहुत मशहूर है कि उन्हें खोपड़ियां और हड्डियां रखने का बहुत शौक था.

Kishore Kumar
Kishore Kumar
Bhawna Sahni|Updated: May 25, 2025, 10:13 AM IST
Share

Kishore Kumar: भारतीय सिनेमा के लेजेंड्री सिंगर और एक्टर रहे किशोर कुमार जितने टैलेंटेड कलाकार थे, उतने ही जबरदस्त वह व्यक्ति भी थे. किशोर कुमार को उनके मनमौजी अंदाज के लिए जाना जाता था. वह हमेशा मजाक-मस्ती किया करते थे.  ऐसे में आज भी उनसे जुड़े कई किस्से अक्सर सुनने को मिलते रहते हैं. ऐसा ही उनसे जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा है कि उन्हें खोपड़ियां इकट्ठा करने का बेहद शौक था. इस बात का खुलासा किशोर कुमार के बेटे और मशहूर प्लेबैक सिंगर अमित कुमार ने खुद किया था. उन्होंने इंटरव्यू में बताया कि उनके पिता को लेकर कई तरह की मिथ भी फैले थे.

डरावनी खोपड़ियां रखते थे किशोर कुमार
किशोर कुमार को लेकर एक किस्सा बहुत मशहूर है कि उन्हें डरावनी खोपड़ियां और हड्डियां रखने का शौक था. कहा जाता है कि उनसे मिलने के लिए बहुत लोग आते थे, जिनसे बचने के लिए वह अपने घर में हड्डियां और खोपड़ियां रखने लगे थे. अमित कुमार ने इसकी भी सच्चाई का खुलासा किया था. उन्होंने बताया, 'वो तो हम लेकर आए थे. हम लोग शो करने गए थे ईस्ट अफ्रीका, नैरोबी. वहां उन्हें ऐसी चीजें इकट्ठा करने और खरीदने का नया शौक चढ़ा था… तो वापस आते वक्त हम सब वो सामान लेकर आ गए, बल्कि वो चीजें आज भी ट्रस्ट में मौजूद हैं.'

अफ्रीकी संस्कृति पसंद करते थे किशोर कुमार
अमित ने इस बात का भी खुलासा किया कि किशोर कुमार को अफ्रीकी संस्कृति से गहरा लगाव था. उन्हें अफ्रीकी संगीत, कला, और मोतियों (बीड्स) का बहुत शौक था. उन्होंने आगे कहा, 'उनको शौक था… उन्हें अफ्रीकी संगीत बहुत पसंद था.' अमित ने उन सभी कहानियों को खारिज कर दिया, जिनके कारण कुछ लोग किशोर कुमार को सनकी भी समझने लगे थे. उन्होंने कहा, 'वो खुद पर मजाक किया करते थे. वो कहते थे, 'ठीक है, दुनिया मुझे पागल कहती है, मैं दुनिया को पागल कहता हूं… कहने दो पागल… अच्छा है.' 

मजेदार था एस.डी. नारंग से जुड़ा ये वाकया
अमित ने किशोर कुमार से जुड़ा एक और मजेदार वाकया सुनाया, जो फिल्म निर्माता एस.डी. नारंग भी जुड़ा है. उन्होंने बताया कि नारंग ने किशोर कुमार के सनकीपन की कहानियां पहले ही सुन रखी थीं. एक बार जब वो उनसे मिलने आए तो वे बार-बार फर्श पर पैर पटकने लगे. किशोर कुमार ने हैरान होकर पूछा कि वो ऐसा क्यों कर रहे हैं. इस पर नारंग ने उन्हें जवाब दिया, 'मैंने सुना है कि आपने ऐसा फर्श बनवाया है जो खुल जाता है और लोग नीचे गिर जाते हैं. ये एक तरह का ट्रैप डोर है.'

Spirit: 'भाभी 2' ने ली दीपिका पादुकोण की जगह, प्रभास संग रोमांस करती आएंगी नजर

बेफिक्र थे किशोर कुमार
किशोर कुमार उनकी बात सुनकर जोर से हंस पड़े और बोले, 'ऐसा कुछ भी नहीं है.' किशोर कुमार ने अपने बर्ताव से ये तो साबित कर दिया था कि वह बहुत खुल दिल वाले और हंसमुख शख्स हैं. वहीं, यह भी बात पता चल गया कि लोग उनके बारे में जो भी कहते रहे, लेकिन वह अपनी छवि को लेकर बेफिक्र थे और अफवाहों को मजाकियां अंदाज में लेते थे.

Read More
{}{}