Manoj Kumar Last Rites News: बॉलीवुड एक्टर मनोज कुमार पंचतत्व में विलीन हो गए हैं. आज मुंबई के पवन हंस श्मशान घाट में उनका अंतिम संस्कार किया गया है. श्मशान घाट पर ले जाने से पहले ही घर के बाहर ही उन्हें राजकीय सम्मान के साथ आखिरी विदाई दी गई. इस दौरान उनके पार्थिव शरीर को राष्ट्रीय ध्वज से लपेटा गया. बॉलीवुड के कई सेलेब्स मनोज कुमार के आखिरी दर्शन करने पहुंचे. बता दें कि मनोज कुमार ने बीते शुक्रवार को ही मुंबई में आखिरी सांस ली. पिछले 2-3 हफ्ते से उनकी तबियत बिगड़ी हुई थी और मुंबई के कोकिलाबेन धीरुभाई अंबानी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था. मनोज कुमार बढ़ती उम्र के साथ होने वाली स्वास्थ्य संबंधी चुनौतियों का सामना कर रहे थे.
आखिरी अलविदा देने पहुंचे ये सेलेब्स
मनोज कुमार को अंतिम विदाई देने के लिए कई सेलेब्स मुंबई के पवन हंस श्मशान घाट पहुंचे. उनके करीबी दोस्त प्रेम चोपड़ा और अमिताभ बच्चन इस दौरान काफी इमोशनल नजर आए. क्रांति एक्टर के अंतिम संस्कार पर बिंदू दारा सिंह भी पहुंचे. वहीं अनुपमा में वनराज शाह का रोल निभाने वाले एक्टर सुधांशु पांडे भी मनोज कुमार की आखिरी झलक देखने पहुंचे. इस दौरान अनु मलिक, जायद खान, अभिषेक बच्चन, अरबाज खान और सलीम खान भी नजर आए.
इन फिल्मों में दिखे थे मनोज कुमार
मनोज कुमार ने कई बेहतरीन और यादगार फिल्में की और अब इन्हीं के जरिए वो लोगों के जेहन में जिंदा रहेंगे. वो कई फिल्मों में बतौर एक्टर नजर आए. वहीं 'उपकार', 'पूरब और पश्चिम', 'शोर', 'रोटी कपड़ा और मकान', 'जय हिंद' और 'क्रांति' जैसी फिल्मों में उन्होंने बतौर डायरेक्टर भी काम किया. साल 1992 में मनोज कुमार को पद्मश्री से सम्मानित किया गया था. इसके अलावा उन्हें दो बार नेशनल अवॉर्ड भी मिला था. अपने फिल्मी करियर के दौरान मनोज कुमार को कई फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिले.
व्हील चेयर से झुककर छुए पैर, दादा साहब फाल्के पुरस्कार पाते ही जेब से मनोज कुमार ने निकाली थी ये चीज
इन सेलेब्स ने दी भारत कुमार को श्रद्धांजलि
मनोज कुमार के निधन की खबर से फिल्म इंडस्ट्री के लोग गमगीन दिखे थे. बीते शुक्रवार को कई सेलेब्स ने सोशल मीडिया के जरिए मनोज कुमार की आत्मा की शांति की कामना की. अक्षय कुमार, अजय देवगन, अनुपम खेर, कंगना रनौत और विवेक अग्निहोत्री समेत कई सेलेब्स ने मनोज कुमार को याद किया. वहीं टीवी इंडस्ट्री से जुड़ी श्वेता तिवारी, सौम्या टंडन और अर्जुन बिजलानी ने भी मनोज कुमार को श्रद्धांजलि दी.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.