Kriti and Pulkit First Wedding Photos: बॉलीवुड एक्टर्स कृति खरबंदा और पुलकित सम्राट सात फेरे लेकर जन्मों-जन्मों के लिए साथ हो गए हैं. कृति खरबंदा (Kriti Kharbanda) और पुलकित सम्राट ने 15 मार्च 2024 को मानेसर के एक रिसोर्ट में फैमिली और करीबी फ्रेंड्स की मौजूदगी में शादी कर ली है. कपल की शादी की खबरें लंबे समय से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थीं और अब फाइनली कृति-पुलकित (Kriti-Pulkit Marriage) ने अपनी वेडिंग की पहली फोटोज रिवील कर दी हैं. शादी की तस्वीरों में कृति पिंक कलर का लहंगा पहने बेहद खूबसूरत दिख रही हैं, तो वहीं दूल्हे राजा पुलकित भी खूब डैशिंग लग रहे हैं.
कृति-पुलकित ने लिए सात फेरे!
कृति खरबंदा और पुलकित सम्राट (Pulkit Samrat Wedding Pics) ने इंटीमेट वेडिंग के बाद फाइनली 16 मार्च की दोपहर फैंस के साथ शादी की पहली तस्वीरें शेयर कर दी हैं. वेडिंग फोटोज में कृति खरबंदा खूबसूरत माथे पर टीका, नाक में नथ, गले में हार, हाथों में लाल चूड़ा और पिंक लंहगा पहने हैप्पी ब्राइड लग रही हैं. तो दूल्हे राजा ने मिंट ग्रीन कलर की शेरवानी और मैचिंग पगड़ी पहनी है. कृति और पुलकित शादी की पहली फोटो में हाथों में हाथ थामे गेस्ट के बीच चलते नजर आ रहे हैं, तो दूसरी फोटो में कृति अपने दूल्हे राजा को माथे पर किस कर रही हैं. तीसरी तस्वीर में पुलकित अपनी दुल्हनिया को मंगलसूत्र पहना रहे हैं.
शादी की पहली फोटोज के साथ लिखा खूबसूरत कैप्शन!
कृति खरबंदा (Kriti Kharbanda Marriage) और पुलकित सम्राट ने शादी की पहली फोटोज के साथ खूबसूरत कैप्शन भी लिखा है. कपल ने कैप्शन में लिखा- 'गहरे नीले आसमान से सुबह की किरण तक. उतार-चढ़ाव पर हमेशा तुम. शुरू से अंत तक, हर अब और हर तब में, जब मेरा दिल अलग तरह से धड़कता है. यह तुम्हें ही होना है. निरंतर, लगातार. तुम.' रिपोर्ट्स की मानें तो कृति खरबंदा और पुलकित सम्राट की शादी के फंक्शन 13 मार्च से शुरू हुए थे. मेहंदी और संगीत के फंक्शन्स के बाद कपल ने 15 मार्च को सात फेरे लिए.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.