trendingNow12618072
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

राजकुमार राव की ये हीरोइन हुईं गंभीर बीमारी का शिकार! किया ऐसा पोस्ट, फैंस की उड़ी रातों की नींद

Kriti Kharbanda Diagnosed with Typhoid: बीते एक हफ्ते से एक्ट्रेस कृति खरबन्दा बीमार चल रही हैं. जिसकी जानकारी खुद एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की है. साथ ही फैंस से प्यार और ज्ञान भी मांगा. पढ़ें एक्ट्रेस की हेल्थ से जुड़ी खबर..

राजकुमार राव की ये हीरोइन हुईं गंभीर बीमारी का शिकार! किया ऐसा पोस्ट, फैंस की उड़ी रातों की नींद
Muskan Chaurasia|Updated: Jan 26, 2025, 05:19 PM IST
Share

Kriti Kharbanda Health News: बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति खरबन्दा (Kriti Kharbanda) हमेशा ही सोशल मीडिया पर अपनी फोटो और वीडियो फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं. वहीं, कुछ देर पहले उन्होंने अपनी सेहत को लेकर इंस्टाग्राम पर स्टोरी पोस्ट की, जिसके बाद उनके चाहने वाले टेंशन में आ गए हैं. हालांकि, ज्यादा परेशान होने की बात नहीं है.

कृति खरबन्दा की तबीयत खराब
दरअसल,  कृति खरबन्दा (Kriti Kharbanda) को टाइफाइड हो गया है, जिसके चलते वो बीते एक हफ्ते से बीमार चल रही है. ऐसे में वो इन दिनों अपने घर पर रेस्ट कर रही हैं. वहीं ये जानकारी मिलते ही फैंस काफी परेशान हैं. 

कृति ने फैंस से जल्दी रिकवर होने की मांगी टिप्स
बता दें, कृति खरबन्दा ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी पोस्ट की है, जिसमें वो अपनी तबीयत को लेकर फैंस के साथ जानकारी शेयर करती हैं. पोस्ट में एक्ट्रेस ने लिखा कि हेलो ऑल, थोड़ा जीवन का अपडेट. टाइफाइड ने मुझको जकड़ लिया है और पिछला हफ्ता खराब रहा है. हालांकि, अगले कुछ दिनों में वापस ठीक होने की उम्मीद है. साथ ही फैंस के लिए लिखा कि आप अपना प्यार और ज्ञान भेजें जो आपको लगता है कि मदद करेगा. 

कृति खरबन्दा का फिल्मी सफर
जानकारी के लिए बता दें,  कृति खरबन्दा ने एक्टर पुलकिस सम्राट (Pulkit Samrat) से पिछले साल शादी की थी. वहीं, बीते दिनों लोहड़ी पर दोनों ने एक साथ की फोटो भी फैंस के साथ शेयर की थी, जिसपर उन्हें फैंस से काफी प्यार मिला. बता दें, कृति खरबन्दा ने साल 2009 की तेलुगु फिल्म बोनी से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की. वहीं, 2016 की फिल्म राज: रीबूट से बॉलीवुड में कदम रखा. इसके बाद उन्होंने शादी में जरूर आना, हाउसफुल 4 और पागलपंती जैसी फिल्मों में अभिनय करके बॉलीवुड में अपनी एक जगह बनाई. 

Read More
{}{}