Tere Ishk Mein Teaser Out: साउथ सुपरस्टार धनुष एक बार फिर से बॉलीवुड में बड़ा धमाका करने के लिए पूरी से तैयार हैं. रांझणा और अतरंगी रे के बाद एक बार फिर आनंद एल राय से धनुष ने हाथ मिलाया है. हम बात कर रहे हैं. कृति सेनन और धनुष की अपकमिंग बॉलीवुड फिल्म 'तेरे इश्क में' की. (Tere Ishk Mein Teaser Video) जिसका टीजर मंगलवार को रिलीज किया गया.
अधूर प्यार की कहानी है ये फिल्म
रांझणा में सोनम कपूर जहां धनुष का दिल तोड़ती नजर आई थीं तो वहीं इस फिल्म के टीजर से साफ पता चल रहा है कि ये अधूरी प्रेम की कहानी है जिसमें प्यार ना मिलने पर एक्ट्रेस की तड़प देखने को मिल रही है. फिल्म के टीजर में लीड एक्ट्रेस का चेहरा रिवील कर दिया है.
कृति सेनन ने अपनी एक्टिंग से छुआ लोगों का दिल
टीजर में कमाल की अदाकारा एक्ट्रेस कृति सेनन (Kriti Sanon) नजर आ रही हैं, जो अपनी कमाल की एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीत रही हैं. टीजर में एक्ट्रेस दंगों के बीच से चलते हुए नजर आ रही हैं. आगे बढ़ते हुए वो खुद पर पेट्रोल छिड़कती हैं. साथ ही सिगरेट जलाने के साथ ही टीजर खत्म होता है. इस दौरान एक्ट्रेस की आवाज बैकग्राउंड में चल रही है, जिसमें एक सॉफ्ट सा म्यूजिक भी सुनाई दे रहा है.
वीडियो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा, कुछ प्रेम कहानियां आग की लपटों से निकलने के लिए होती हैं. 'तेरे इश्क' में शंकर और मुक्ति इसका सबूत हैं. जानकारी के लिए बता दें, एक्ट्रेस की ये दूसरी फिल्म है जिसे दक्षिण भारतीय भाषा में डब या शूट किया जाएगा. इससे पहले उन्होंने प्रभास के साथ पैन इंडिया फिल्म 'आदिपुरुष' में काम किया था.
कब रिलीज होगी फिल्म?
जानकारी के लिए बता दें, 'तेरे इश्क में' आनंद एल राय, हिमांशु शर्मा, भूषण कुमार और कृष्ण कुमार के साथ प्रोड्यूस किया गया है. वहीं, फिल्म को आनंद एल राय ने डायरेक्ट किया है और हिमांशु शर्मा ने लिखा है. वहीं, इसे ए.आर. रहमान ने म्यूजिक दिया है. बता दें, यह फिल्म 28 नवंबर 2025 को बड़े पर्दे पर हिंदी और तमिल में रिलीज होगी.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.