trendingNow12180597
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

तब्बू की टाइट हग से करीना कपूर के सवालों की झड़ी तक, कृति सेनन ने 'क्रू' के खोले हर राज

Kriti Sanon on Tabu and kareena Kapoor: 'क्रू' सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. वहीं दूसरी ओर कृति सेनन ने अपनी सीनियर को-स्टार को लेकर एक पोस्ट लिखा है जहां उन्होंने एकता कपूर का भी जिक्र किया. चलिए बताते कृति सेनन ने तब्बू और करीना कपूर को लेकर क्या कहा है.

क्रू को लेकर कृति सेनन
क्रू को लेकर कृति सेनन
Varsha|Updated: Mar 30, 2024, 10:12 AM IST
Share

'क्रू' आखिरकार आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. पहली बार तब्बू, करीना कपूर और कृति सेनन की जोड़ी फिल्म में दिखाई दी है. बॉक्स ऑफिस पर भी इसने ओपनिंग औसत से बेहतर की है. ऐसे में अब कृति सेनन ने करीना कपूर और तब्बू को लेकर रिएक्ट किया है. उन्होंने अपने सीनियर एक्टर्स को लेकर चुप्पी तोड़ी है. जहां उन्होंने दोनों एक्ट्रेस के साथ काम करने का एक्सपीरियंस शेयर किया है.

'क्रू' फिल्म को फैंस और दर्शकों से खूब सारे पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहे हैं. लोगों को तब्बू, करीना कपूर खान और कृति सेनन के मजेदार और तकरार से भरी केमिस्ट्री काफी अट्रैक्ट कर रही है. अब देखना ये है कि 'क्रू' बॉक्स ऑफिस पर कितना कमाल दिखा पाती है.

तब्बू और करीना को लेकर कृति सेनन का पोस्ट
कृति सेनन ने अपनी सीनियर लीडिंग एक्ट्रेसेज तब्बू और करीना कपूर खान के साथ काम करने को लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखा है. जहां वह दोनों की काफी तारीफ करती हैं. उन्होंने तब्बू और बेबो के साथ काम करने पर एक्सपीरियंस शेयर करते हुए लिखा, 'इस 'क्रू' ने मेरा दिल ले लिया है. मैं इन दोनों ही लेडीज की सालों से फैन रही हूं. दोनों ने इंडस्ट्री में कई आइकॉनिक परफॉर्मेंस दी है.'

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Kriti (@kritisanon)

'क्रू' पर क्या बोलीं कृति सेनन
वह आगे लिखती हैं, 'मेरे लिए बहुत खुशी की बात रही है! सेट पर कभी जूनियर की तरह महसूस नहीं हुआ (हंसते हुए बोलीं कि वैसे मैंने बर्ताव भी नहीं किया). हम तीनों ने मिलकर फिल्म में खूब मस्ती की है. तब्बू मैम के प्यार से दबोचने वाले हग तो बेबो के रोजाना के सवाल “आपने दोपहर के खाने में क्या खाया?” तक. वहीं करीना कपूर से रेहा कपूर के घर यम्मी खाना भी भूल नहीं सकती हूं.'

Crew की स्क्रीनिंग में बहन नुपुर और पापा संग पोज देती दिखीं कृति, बेटी के लिए बहुत खुश दिखे डैडी; देखें PHOTOS

'क्रू' ने डायरेक्टर के लिए क्या कहा

इस पोस्ट में कृति सेनन ने एकता कपूर का भी शुक्रिया किया. वह लिखती हैं, 'उन्होंने मुझे सबसे छोटे और सेक्सी कपड़े दिए थे. एकता कपूर हम अच्छा परफॉर्म करेंगे. साथ ही हमारे प्लेन के पायलट Rajesh A Krishnan और उनके कभी न खत्म होने वाले चुटकुले - इस क्रू को बहुत मिस करूंगी.'

'क्रू' ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर भरी उड़ान, तब्बू-करीना-कृति की फिल्म ने किया तगड़ा कलेक्शन

 

'क्रू' का पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
'क्रू' के बारे में बात करो तो इसे राजेश ए. कृष्णन ने निर्देशित किया है. यह बालाजी टेलीफिल्म्स और अनिल कपूर फिल्म एंड कम्युनिकेशंस नेटवर्क की हाईली एंटीसिपेटेड फिल्म है और अब सिनेमाघरों में रिलीज़ हो चुकी है. रिपोर्ट्स के मुताबिक 'क्रू' ने पहले दिन करीब 9 करोड़ (शुरुआती आंकड़े) का कारोबार किया है.

Read More
{}{}