trendingNow12307515
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

'मैंने एक छोटी सी फैमिली को बर्बाद कर दिया...' यूट्यूबर अरमान मलिक से दूसरी शादी पर छलका कृतिका का दर्द

YouTuber Armaan Malik जब से बिग बॉस के घर में आए हैं तब से वो दो बीवियों को लेकर लगातार लोगों के निशाने पर हैं. वहीं अब घर में कृतिका और पायल ने अरमान से शादी को लेकर बात की. साथ ही ये भी बताया कि आखिरकार दोनों के ऊपर उस वक्त क्या बीती थी.

अरमान मलिक, पायल और कृतिका
अरमान मलिक, पायल और कृतिका
Shipra Saxena|Updated: Jun 25, 2024, 01:41 PM IST
Share

Bigg Boss OTT 3: यूट्यूबर अरमान मलिक (YouTuber Armaan Malik) को ज्यादातर लोग दो बीवियों वाले अरमान मलिक के नाम से जानते हैं. लेकिन किसी भी वाइफ के लिए अपने पति को दूसरी औरत के साथ बांटना बिल्कुल भी आसान नहीं होता. हालांकि अरमान की दोनों वाइफ एक साथ काफी खुशहाल जिंदगी जी रही हैं. लेकिन बिग बॉस में आते ही कृतिका और पायल ने अपने दिल का दर्द बयां किया. पायल और कृतिका ने बताया कि जब एक दूसरे की लाइफ में दूसरी औरत की एंट्री हुई तो उन्हें कैसा लगा. कृतिका ने तो ये तक कह दिया कि उन्हें लगा कि उन्होंने एक छोटी सी फैमिली को बर्बाद कर दिया है.

मुझे भी बुरा लगता
बीबी हाउस में सभी फीमेल कंटेस्टेंट्स बात कर रही होती हैं. तभी सना मकबूल पायल से पूछती है कि जब तुम्हें अरमान और कृतिका की शादी के बारे में पता चला तो कैसा लगा. जवाब में पायल ने कहा- 'पहले तो मुझे समझ ही नहीं आया कि ये क्या हो गया.' तभी कृतिका कहती हैं- 'अगर मैं पायल की जगह होती तो मुझे भी बुरा लगता. मैं ये सब इसलिए नहीं कह रही कि यहां पर तुम सब मेरे साथ बैठे हो, और शायद तुम लोगों को भी ऐसा लग रहा होगा कि कृतिका के बारे में कुछ कहेंगे तो उसे बुरा लगेगा.'

 

खूब लड़े दीपक चौरसिया और यूट्यूबर अरमान मलिक, बोले- तुम जैसे को तो मैं....

एक छोटी सी फैमिली को बर्बाद कर दिया
कृतिका ने आगे कहा- 'अगर मैं अपने आप को पायल की जगह पर रखकर देखूं तो जरूर बुरा लगेगा. हम लोगों ने इस रिश्ते को तोड़ने के लिए सब कुछ किया. मुझे ये फील हुआ कि मैंने बहुत बड़ी गलती कर दी एक छोटी सी फैमिली को बर्बाद कर दिया.' 

 

वड़ा पाव गर्ल और रणवीर शौरी में हुई तू-तू-मैं-मैं, टास्क में दो बीवीयों वाले यूट्यूबर के खिलाफ बजा बिगुल

नहीं देखना चाहते थे चेहरा

पायल ने कृतिका के बाद कहा- 'उस वक्त मेरा और उसका ऐसा रिश्ता था कि ना मैं उसे देख सकती थी और ना वो मुझे. हम लोग एक दूसरे के इतने बुरे दुश्मन बन गए थे. हम दोनों एक दूसरे को फोन पर गालियां दे रहे थे. ऐसा नहीं है कि शुरुआत से ही हम दोनों एक दूसरे को प्यार करते थे. हम दोनों ने ये बॉन्ड बनाया है. आज भले भी अरमान हम लोगों से झगड़ ले, लेकिन हम दोनों एक दूसरे से बिल्कुल भी झगड़ा नहीं करते.'

Read More
{}{}