trendingNow12682200
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

Krrish 4: तो इस वजह से हो रही ऋतिक रोशन की फिल्म में देरी? भारी भरकम बजट ने बिगाड़ा सारा खेल

ऋतिक रोशन की मच-अवेटेड फिल्म कृष 4 में और भी देरी लगने की बात सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि भारी भरकम बजट के चलते कोई भी फिल्म स्टूडियो इसे करने से कतरा रहा है. 

कृष 4 को बनाने के लिए चाहिए 700 करोड़?
कृष 4 को बनाने के लिए चाहिए 700 करोड़?
Garima Singh|Updated: Mar 16, 2025, 09:29 AM IST
Share

Hrithik Roshan Krrish 4 Delay: ऋतिक रोशन की मचअवेटेड फिल्म कृष 4 को लेकर काफी लंबे समय से बज बना हुआ है। इस फ्रेन्चाइजी की पिछली तीनों फिल्मों ने लोगों को खूब एंटरटेन किया था. साथ ही बॉक्स ऑफिस पर भी इस फिल्म ने कई रिकॉर्ड ब्रेक किए. ऐसे में कृष 4 को लेकर लोगों के बीच काफी उम्मीदें हैं. फिल्म का इंतजार कर रहे कुछ लोगों को तो ये भी लगने लगा है कि ये फिल्म आखिर आएगी भी या नहीं. बता दें कि कृष 4 को लेकर एक नई अपडेट सामने आ रही है. रिपोर्ट्स की मानें तो कृष 4 के आने में अभी देरी हो सकती है. ऐसा कहा जा रहा है कि फिल्म का बजट ही अब इसके लिए मुसीबत बनता जा रहा है.

कृष 4 के लिए चाहिए 700 करोड़? 
बॉलीवुड हंगामा की लेटेस्ट रिपोर्ट की मानें तो कृष 4 को बनाने के लिए तकरीबन 700 करोड़ के आसपास का बजट चाहिए. किसी भी प्रोडक्शन के लिए इतना बड़ा रिस्क उठाना काफी महंगा पड़ सकता है. ऐसे में इस वक्त कोई भी स्टूडियो इतना बड़ा रिस्क नहीं लेना चाहता है. रिपोर्ट में आगे ये जानकारी भी दी गई है कि शुरुआती दिनों में ऋतिक रोशन ने स्टूडियो खोजने की जिम्मेदारी दोस्त सिद्धार्थ आनंद को दे रखी थी. 

 

Chhaava Box Office Update: छावा ने 30वें दिन भी छापे खूब रुपये, शाहरुख खान की 'पठान' का ये रिकॉर्ड तोड़ेगे विक्की कौशल

दोस्तों ने भी किया ऋतिक से किनारा 
इस प्रोजेक्ट के लिए कई लोगों ने अपने हाथ पीछे खींच लिए हैं. अब अपडेट सामने आ रही है कि प्रोड्यूसर के तौर पर सिद्धार्थ ने इस प्रोजेक्ट से अपने हाथ पीछे खींच लिए हैं. कई रिपोर्ट्स में ये दावा भी किया गया है कि सिर्फ सिद्धार्थ ही नहीं बल्कि डायरेक्टर करण मल्होत्रा ने भी इस प्रोजेक्ट से किनारा कर लिया है. बात करें सिद्धार्थ की तो उनका प्रोडक्शन हाउस मार्फिलिक्स इस समय फाइनेंशियली काफी सफर कर रहा है. कृष 4 को लेकर लोग इसलिए भी डर रहे हैं कि कुछ समय पहले मार्वल सुपरहीरो की फिल्में पीक पर रही हैं. जल्द ही ऐसी फिल्मों में गिरावट भी देखने को मिली. फिलहाल तो कृष 4 के बजट में सुधार करने की बात सामने आ रही है. वहीं सोर्सेज का ये भी कहना है कि कृष 3 को आए हुए काफी गैप हो चुका है और इसी वजह से इतने लंबे गैप के बाद लोगों को नए पार्ट के लिए मनाना काफी मुश्किल हो रहा है. फिलहाल तो ऋतिक और राकेश रोशन इस पर काम कर रहे हैं. माना जा रहा है कि अब ऋतिक रोशन की फिल्म कृष 4 को 2026 तक आगे बढ़ा दिया जाएगा. 

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें.सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.  ​

Read More
{}{}