trendingNow12833274
Hindi News >>टीवी
Advertisement

39 साल की ये बोल्ड हसीना करेगी 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' में कमबैक, नाम जान लग ना जाए झटका

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: आइकॉनिक टीवी शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' जल्द ही शुरू होने वाला है. इस सीरियल में कई किरदारों की वापसी होने जा रही है. इसमें अब 431 करोड़ कमाने वाली फिल्म की हीरोइन भी कमबैक कर सकती हैं.  

'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2'
'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2'
Kajol Gupta |Updated: Jul 09, 2025, 07:49 PM IST
Share

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2: मोस्ट अवेटेड टीवी सीरियल 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' के शुरू होने का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. ये टीवी का आइकॉनिक शो था. इस टीवी सीरियल के साथ स्मृति ईरानी 25 साल बाद तुलसी विरानी के किरदार में वापस लौट रही हैं. उनके साथ अमर उपाध्याय भी सीरियल में कमबैक करेंगे. वहीं कमबैक की लिस्ट में एक फिल्म एक्ट्रेस का नाम भी जुड़ गया है. 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' के दूसरे सीजन में 39 साल की हसीना भी कमबैक कर रही है.  

एक्ट्रेस मौनी रॉय की होगी वापसी?  
दरअसल, ये कोई और नहीं बल्कि एक्ट्रेस मौनी रॉय हैं. मौनी रॉय ने 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' के पहले सीजन में स्मृति ईरानी की बेटी कृष्णा तुलसी का किरदार निभाया था. कृष्णा तुलसी के किरदार से मौनी रॉय को काफी पॉपुलैरिटी मिली थी. कई रिपोर्ट्स के मुताबिक, मौनी रॉय अब 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' में भी वापसी कर सकती हैं. मौनी रॉय को टीवी सीरियल्स के अलावा कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों में भी देखा गया है.  

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' में लौटेंगी मौनी रॉय?  
फिल्मीबीट के मुताबिक, 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' में एक सरप्राइज कैमियो करती नजर आ सकती हैं. हालांकि अभी तक इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन प्रोडक्शन से जुड़े एक सूत्र ने जानकारी दी कि एकता कपूर मौनी के साथ एक बेहद खास रिश्ता रखती हैं. मौनी के करियर में कृष्णा तुलसी की भूमिका कितनी महत्वपूर्ण थी, इसे देखते हुए उन्हें एक अनोखे रूप में वापस लाने की चर्चा चल रही है.  

मौनी रॉय के किरदार की अपार लोकप्रियता और लक्ष्य का किरदार निभाने वाले पुलकित सम्राट के साथ उनकी ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री प्रशंसकों को याद होगी. यह जोड़ी 2000 के दशक के मध्य में भारतीय टेलीविजन की सबसे पसंदीदा जोड़ियों में से एक बन गई. 

कब शुरू होगा 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी'?  
'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' का प्रोमो दर्शकों के लिए जारी हो चुका है. इस सीरियल के प्रोमो को फैंस ने काफी पसंद भी किया. फिलहाल प्रोमो में केवल स्मृति ईरानी की झलक देखने को मिली है. इस सीरियल की शुरुआत 29 जुलाई से रोजाना रात 10:30 बजे स्टार प्लस पर शुरू होगी.

Read More
{}{}