trendingNow12532243
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

बादशाह ने फोन नहीं उठाया तो धमाका कर धमकाया... लॉरेंस गैंग ने ली चंडीगढ़ नाइट क्लब हमले की जिम्मेदारी

चंडीगढ़ के सेक्टर 26 के नाइट क्लब में हुए ब्लास्ट में अब नया मोड़ ले लिया है. इसमें भी लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप की एंट्री हो गई है. गोल्डी बरार की आईडी से एक पोस्ट सामने आया है जहां रैपर बादशाह को धमकी दी गई है. इतना ही नहीं, धमाके की जिम्मेदारी भी ली है. चलिए बताते हैं अपडेट.  

रैपर बादशाह के चंडीगढ़ वाले रेस्टोरेंट के बाहर ब्लास्ट
रैपर बादशाह के चंडीगढ़ वाले रेस्टोरेंट के बाहर ब्लास्ट
Varsha|Updated: Nov 26, 2024, 05:00 PM IST
Share

सोमवार की देर रात पंजाबी रैपर बादशाह के चंडीगढ़ वाले रेस्टोरेंट और एक अन्य नाइट क्लब के बाहर ब्लास्ट हुआ. अब सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रहा है जिसमें लॉरेंस बिश्नोई ने इस ब्लास्ट की जिम्मेदारी ली है. इसी के साथ बादशाह को धमकी भी दी है. लॉरेंस बिश्नोई गुजरात की जेल में बंद है लेकिन उसका नेटवर्क उसके पूरे काले धंधों को संभालता है. सलमान खान को भी इस गिरोह से लगातार धमकियां मिलती रही हैं. चलिए बताते हैं बादशाह के क्लब के बाहर हुए ब्लास्ट का क्या अपडेट है.

चंडीगढ़ के सेक्टर 26 के दो नाइट क्लब में 25 नवंबर 2024 को करीब साढ़े तीन बजे विस्फोट फेंके गए. सीसीटीवी फुटेज में भी कैद हुआ कि किस तरह संधिग्धों ने देसी बम क्लब की ओर फेंके और धमाका हुआ. इस घटना में रेस्टोरेंट के दरवाजे और खिड़कियों के कांच आदि टूट गए. शुक्र इस बात का था कोई घायल नहीं हुआ.

गोल्डी बरार नाम के फेसबुक आईडी से पोस्ट, लॉरेंस गैंग ने ली जिम्मेदारी


फेसबुक का एक स्क्रीनशॉट भी वायरल हो रहा है. ये पोस्ट 'GoldyBrar Brar' की फेसबुक ID से किया गया है. इसमें दावा किया गया है कि लॉरेंस बिश्नोई ने ही चंडीगढ़ नाइट क्लब में धमाका करवाया था. हालांकि अभी इस पोस्ट की सत्यता की पुष्टि नहीं हो पाई है. न ही बादशाह की ओर से कोई रिएक्शन आया है.

रैपर बादशाह के चंडीगढ़ वाले रेस्टोरेंट के बाहर ब्लास्ट, क्या वसूली के चलते फेंका बम? CCTV फुटेज में कैद हुई घटना

 

इस पोस्ट में लिखा है, 'सभी को सत श्री अकाल जी. सोमवार की रोत दो ब्लास्ट हुए. मैं इसकी जिम्मेवारी (लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप , गोल्डी बरार और रोहित गोंदारा) लेता हूं. 1. रेस्टोरेंट का नाम Seleville Restaurant है जिसका मालिक रैपर बादशाह है. दूसरा का नाम De Orra क्लब है जो कि चंडीगढ़ के सेक्टर 26 में है. इन दोनों को प्रोटेक्शन मनी के लिए हा था. लेकिन लगता है कि उन्होंने हमारे कॉल की घंटी नहीं सुनी. इसलिए हमने इनके कान खोलने के लिए धमाका करवाया है. ये हमारे कॉल इग्नोर कर रहे थे. समझ जाओ. #वरिंद्र चरण, #रणदीप मलिक # लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप.'

पुलिस ने क्या बताया
फिलहाल पुलिस इस घटना की तलाश में जुट चुकी है. शुरुआत में कहा जा रहा था कि ये ब्लास्ट बादशाह के रेस्टोरेंट में नहीं बल्कि बगल वाले क्लब De.orra में हुआ है. मगर अब इस पोस्ट के बाद साफ है कि संदिग्धों के निशाने पर दोनों क्लब थे. 

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

Read More
{}{}