Naomika Saran Bollywood Debut With Agastya Nanda: हिंदी सिनेमा के पहले सुपरस्टार और दिवंगत दिग्गज एक्टर राजेश खन्ना की नातिन नाओमिका सरन काफी समय से सुर्खियों में छाई हुई हैं. कुछ समय पहले उन्हें अक्षय कुमार की फिल्म ‘स्काई फोर्स’ की स्क्रीनिंग में देखा गया था, जिसके बाद से ही वो चर्चाओं में हैं. अब खबर आ रही है कि नाओमिका जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, वो मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले बनने वाली फिल्म में नजर आएंगी.
इस फिल्म को दिनेश विजान प्रोड्यूस कर रहे हैं, जिन्होंने श्रद्धा कपूर की ‘स्त्री 2’ जैसी सुपरहिट फिल्म भी बनाई थी, जिसने दुनियाभर में 857 करोड़ रुपये का कारोबार किया था. इस फिल्म को पंजाबी सिनेमा के मशहूर निर्देशक जगदीप सिद्धू डायरेक्ट करेंगे. जगदीप ने ‘किस्मत’, ‘शदा’ और ‘जट्ट एंड जूलियट 3’ जैसी कई ब्लॉकबस्टर फिल्में बनाई हैं. ये फिल्म उनकी पहली हिंदी फिल्म होगी. इससे पहले उन्होंने ‘सांड की आंख’ और ‘श्रीकांत’ जैसी बॉलीवुड फिल्मों के लिए डायलॉग लिखने का कां किया है.
अगस्त्य नंदा के साथ बड़े पर करेंगे डेब्यू
उनकी शानदार कहानी कहने की शैली और मैडॉक फिल्म्स के अनुभवी प्रोडक्शन के साथ, ये एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म होगी. खबरों की मानें तो इस फिल्म में नाओमिका के साथ अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा भी नजर आएंगे, जिन्होंने 2023 में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई जोया अख्तर की फिल्म ‘द आर्चीज’ से डेब्यू किया था, लेकिन वो अभी तक बड़े पर्दे पर नजर नहीं आए. ऐसे में ये फिल्म उनकी भी पहली थिएटर रिलीज हो सकती है. फिलहाल और कोई जानकारी सामने नहीं आ है.
दिल्ली हार गए अरविंद केजरीवाल, तो अनुपम खेर ने याद दिलाया पुराना बयान; बोले- 'एक श्राप...'
कौन है नाओमिका सरन?
बता दें, नाओमिका सरन, सुपरस्टार राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया की छोटी बेटी रिंकी खन्ना की बेटी हैं. रिंकी ने भी बॉलीवुड में अपनी किस्मत आजमाई थी, लेकिन उन्हें ज्यादा सफलता नहीं मिली. बाद में उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री से दूरी बना ली और अपना जीवन बिजनेस वर्ल्ड में बसा लिया. उनके पति समीर सरन एक बिजनेसमैन हैं. अब उनकी बेटी नाओमिका अपनी मां की राह पर चलते हुए बॉलीवुड में कदम रखने जा रही हैं. नाओमिका के डेब्यू को लेकर उनके फैंस काफी उत्साहित हैं.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.