Anurag Basu On Metro In Dino: 18 साल पहले आई फिल्म 'लाइफ इन अ मेट्रो' को दर्शनों के खूब पसंद किया था. इस फिल्म में एक बड़ी स्टारकास्ट नजर आई थी. फिल्म की कहानी से लेकर किरदार सभी को दर्शकों ने खूब पसंद किया था. अब अनुराग बसु 'मेट्रो...इन दिनों' लेकर आ रहे हैं, जिसको इसकी का सीक्वल माना जा रहा है. बताया जा रहा है कि ये फिल्म अनुराग बासु के हाइपरलिंक्ड सिनेमा की आखिरी कड़ी है.
इस फिल्म में भी रिश्तों की उलझनों को दिखाया गया है. इसकी चार कहानियां मुंबई, दिल्ली, कोलकाता और बेंगलुरु जैसे शहरों पर आधारित हैं. अनुराग ने हाल में खुलासा किया कि ये फिल्म इरफान खान और के.के. को एक श्रद्धांजलि है, जो पहली फिल्म का अहम हिस्सा थे. अनुराग बासु ने अपने हालिया इंटरव्यू में बताया कि 'मेट्रो...इन दिनों' बनाने का आइडिया खुद इरफान खान का था.
इरफान खान बनाना चाहते थे ये फिल्म
उन्होंने बातया, ''जग्गा जासूस' के बाद इरफान और मैं एक दिन बात कर रहे थे तो उन्होंने मुझसे कहा ‘मेट्रो 2 बनाते हैं’. ये बात उन्होंने पहली फिल्म के तुरंत बाद नहीं, बल्कि कुछ सालों बाद कही थी'. साल 2017 में ये खबरें भी आई थीं कि इरफान ने इस फिल्म के लिए हामी भर दी थी. लेकिन अफसोस, इससे पहले ही वो हमें छोड़कर चले गए. अनुराग ने बताया कि उन्हें पहले से ये तय नहीं था कि वो हाइपरलिंक स्टोरीज की ट्राइलॉजी बनाएंगे.
‘बिग बॉस’ कंटेस्टेंट, 30 की उम्र में बने पिता, 9 महीने पहले ही हुई थी शादी, पहचाना कौन?
इस बात का सता रहा था डर
उन्होंने बताया,'जब मैंने पहली फिल्म बनाई, तो डर था कि ये चलेगी भी या नहीं. लेकिन फिर इसमें मजा आने लगा. 'लाइफ इन ए मेट्रो' के बाद मैंने 'लूडो' जैसी फिल्म बनाई'. उन्होंने ये भी माना कि शायद 'मेट्रो...इन दिनों' इस तरह की उनकी आखिरी फिल्म हो, लेकिन पूरी तरह मना भी नहीं किया. अनुराग ने कहा कि हाइपरलिंक्ड फिल्म बनाना आसान नहीं होता, क्योंकि एक फिल्म में चार कहानियां लिखनी पड़ती हैं.
ऐसी फिल्मों को लिखने में लगता है वक्त
उन्होंने बताया, 'ऐसी फिल्में लिखने में वक्त बहुत लगता है लेकिन मजा भी बहुत आता है. सबसे अच्छा होता है कि आपको एक साथ कई अच्छे एक्टर्स के साथ काम करने का मौका मिलता है. फिलहाल तो 'मेट्रो...इन दिनों' आखिरी लग रही है, लेकिन आगे चलकर कुछ और भी हो सकता है – बस इतनी जल्दी नहीं'.मॉर्डन रिश्तों की बात करें तो अनुराग मानते हैं कि 'लाइफ इन ए मेट्रो' अपने समय से आगे थी.
सबको पसंद आई थी पहली फिल्म
उन्होंने कहा, 'इरफान और कोंकणा की जोड़ी ने फिल्म में ऑनलाइन एक मैट्रिमोनियल साइट पर एक-दूसरे को पाया था. तब भारत में डेटिंग ऐप्स का इतना चलन नहीं था. लेकिन अब समय बदल गया है. अब लोग आमने-सामने कम और ऑनलाइन ज्यादा खुलकर बातें करते हैं. डिजिटल एक्सप्रेशन अब ज्यादा सच्चा लगता है'. अपनी निजी जिंदगी की बात करते हुए अनुराग ने बताया कि प्यार ने उन्हें एक नई नजर दी है.
इसी महीने सिनेमाघरों में देगी दस्तक
उन्होंने कहा, 'रिश्तों ने मुझे सिखाया कि औरतों की नजर से दुनिया को कैसे देखना है. प्यार में पड़ने के बाद मैंने महसूस किया कि उनकी भावनाओं और नजरिए को समझना एक क्रिएटिव इंसान के तौर पर मेरे लिए बहुत जरूरी था. इसने मुझे और बेहतर कहानीकार बना दिया'. बता दें, इस फिल्म का ट्रेलर जून में जारी किया गया था, जिसको काफी पसंद भी किया गया और ये फिल्म इसी महीने 4 जुलाई को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.