Bigg Boss OTT 3 Top 5 Finalist: बिग बॉस ओटीटी 3 के फाइनल में अब दो दिन ही बचे हैं. फाइनल से पहले बिग बॉस के घर में आखिरी एविक्शन हो गया है, जिसमें अरमान मलिक के साथ लवकेश कटारिया (Luv Kataria) का पत्ता भी कट गया है. अरमान मलिक के एविक्शन से ज्यादा फैंस को लवकेश उर्फ लव कटारिया के शो से बाहर होने का झटका लगा है. लव के एविक्शन पर फैंस बुरी तरह बिग बॉस के मेकर्स पर भड़क गए हैं और इसे अनफेयर बता रहे हैं.
फैंस ने लव कटारिया के एविक्शन पर दिखाया गुस्सा!
लवकेश कटारिया (Lovkesh Kataria Eviction) के एविक्शन से फैंस को तगड़ा झटका लगा है. क्योंकि शो को फॉलो करने वाले ऐसा मान रहे थे कि साई केतन अपने गेमप्ले, जर्नी और शो में भागीदारी की वजह से बाहर होंगे. लेकिन लवकेश कटारिया के एविक्शन ने बिग बॉस ओटीटी 3 का पूरा गेम पलट दिया है. ऐसे में लवकेश के फैंस ट्विटर पर बिग बॉस के मेकर्स पर गुस्सा निकाल रहे हैं और कई हैशटेग चला रहे हैं.
एल्विश यादव का रिएक्शन भी आया
लवकेश कटारिया के एविक्शन पर एल्विश यादव (Elvish Yadav) ने भी अपना रिएक्शन दिया है. एल्विश ने ट्वीट करके लिखा- वोट्स से नहीं निकाल पाए? एल्विश यादव का यह तंज मेकर्स पर माना जा रहा है, क्योंकि वोट्स के मामले में लवकेश को पीछे छोड़ना आसान नहीं था, फिर चाहे इसके पीछे एल्विश यादव की आर्मी का हाथ रहता.
Votes Se Nahi Nikal Paye?
— Elvish Yadav (@ElvishYadav) July 30, 2024
कौन बने बिग बॉस ओटीटी 3 के टॉप 5?
बिग बॉस ओटीटी 3 (Bigg Boss OTT 3) से लवकेश कटारिया और अरमान मलिक के एविक्शन के बाद सना मकबूल, साई केतन राव, रणवीर सौरी, नैजी और कृतिका मलिक ने टॉप 5 में जगह बनाई है. अब देखना होगा कि बिग बॉस ओटीटी 3 की ट्रॉफी और ग्रैंड प्राइज मनी अपने नाम कौन कर ले जाता है.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.