trendingNow12596002
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

Loveyapa Trailer: जुनैद खान-खुशी कपूर के 'लवयापा' में 'पापा' आशुतोष राणा निकले डेढ़ स्याणा, Gen-Z की मॉर्डन लवस्टोरी है कहानी

Loveyapa Trailer:  Gen-Z के रिश्तों की टेंशन की कहानी को लेकर जुनैद खान और खुशी कपूर हाजिर हैं. इनकी फिल्म का नाम है 'लवयापा'. जिसका ट्रेलर रिलीज हो गया है. मालूम हो, खुशी और जुनैद इससे पहले ओटीटी डेब्यू कर चुके हैं. जुनैद की पहली फिल्म महाराज थी तो खुशी की द आर्चीज.  

Loveyapa Trailer: जुनैद खान-खुशी कपूर के 'लवयापा' में 'पापा' आशुतोष राणा निकले डेढ़ स्याणा, Gen-Z की मॉर्डन लवस्टोरी है कहानी
Varsha|Updated: Jan 10, 2025, 07:56 PM IST
Share

जुनैद खान और खुशी कपूर पहली बार स्क्रीन शेयर करने वाले हैं. दोनों की आने वाली रोमांटिक कॉमेडी 'लवयापा' है जिसका मेकर्स ने ट्रेलर रिलीज कर दिया है. इस ट्रेलर में भरपूर कॉमेडी, ड्रामा और ढेर सारा 'लवयापा' है. मालूम हो, खुशी और जुनैद इससे पहले ओटीटी डेब्यू कर चुके हैं. जुनैद की पहली फिल्म महाराज थी तो खुशी की द आर्चीज.

'लवयापा' का ट्रेलर मजेदार लगता है. ये Gen-Z के मॉडर्न लव की एक कनेक्ट करने वाली कहानी पेश करता है. यकीनन ट्रेलर से आजकल के युवा कनेक्ट भी करते हैं तो थोड़ा फिल्मी सा भी लगता है. 

'लवयापा' के ट्रेलर में क्या है 
ट्रेलर की शुरुआत जुनैद खान और खुशी कपूर के एक मजेदार सीन से होती है, जिसमें एक यंग कपल की कहानी दिखाई गई है. उनकी जिंदगी तब एक-दूसरे के सामने खुल जाती है जब वे अपने मोबाइल फोन आपस में बदल लेते हैं। यहीं से असली मजा और ड्रामा शुरू होता है. जब छुपे हुए राज़ सामने आते हैं, तो ट्रेलर इस तरह से आज की जनरेशन के रिश्तों को एक नए नजरिए से दिखाता है.

₹12800 करोड़ का मालिक है इस हसीना का पति, खुद ने नहीं की है 1 भी फिल्म, 49 की उम्र में भी सुहाना-सारा को करती है फेल

कैसा है 'लवयापा' का ट्रेलर
वैसे तो हल्की फुल्की कॉमेडी से भरी कई लवस्टोरी आपने देखी होगी. लेकिन इस फिल्म में तड़का है जेन जी वाला. आजकल बड़ा ही आम है कि किसी के भी राज जानने हो तो उसका फोन ले लीजिए, सब पोल पट्टी खुल जाती है. बस यहां की लवस्टोरी में भी ऐसा ही कुछ होता है. जहां कपल की कहानी में पापा डेढ़ स्याणे निकलते हैं और बच्चों को रिश्तों का मतलब अपने अंदाज में समझ जाते हैं. इस अंदाज में ये कॉन्सेप्ट अच्छा है. डायरेक्टर का काम भी अच्छा दिख रहा है तो जुनैद से और भी उम्मीदें बढ़ गई हैं.

'लवयापा' की रिलीज डेट
इस वैलेंटाइन सीज़न को खास बनाने के लिए अपना कैलेंडर मार्क कर लें, क्योंकि लवयापा 7 फरवरी, 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. अगर आपको इसका ट्रेलर अच्छा लगा तो नोट कर लीजिए जुनैद-खुशी की फिल्म की रिलीज डेट.

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

Read More
{}{}