trendingNow12689201
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

नेपोटिज्म पर खुलकर बोलीं 'लस्ट स्टोरीज 2' फेम तमन्ना भाटिया, खुद को बताया 'फैन मेड'

तमन्ना भाटिया ने हाल ही में नेपोटिज्म पर खुलकर बात की है. जी सिने अवॉर्ड्स 2025 प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने कई और मुद्दों पर बात की.

नेपोटिज्म पर क्या बोल गईं तमन्ना भाटिया
नेपोटिज्म पर क्या बोल गईं तमन्ना भाटिया
Garima Singh|Updated: Mar 22, 2025, 02:11 AM IST
Share

Tamanna Bhatia on Nepotism: जी सिने अवॉर्ड्स 2025 प्रेस कॉन्फ्रेंस में बॉलीवुड एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया ने नेपोटिज्म पर चल रही बहस पर खुलकर बात की. 'बाहरी' और 'नेपो किड्स' के बीच अभिनेत्री ने खुद को 'फैन मेड' बताया. इंडस्ट्री में अपने सफर पर प्रकाश डालते हुए तमन्ना ने लोगों को उनकी पृष्ठभूमि के आधार पर दिए जाने वाले लेबल पर सवाल उठाया और कहा, 'वे मेरे जैसे लोगों को क्या कहते हैं?' उन्होंने बताया कि फिल्मी बैकग्राउंड वालों को नेपो किड्स कहा जाता है और गैर-फिल्मी लोगों को अक्सर बाहरी कहा जाता है। जबकि उनके जैसे कलाकारों को फैन-मेड कहा जाता है। मीडिया से बातचीत के दौरान एक्ट्रेस ने कहा, 'वे मेरे जैसे लोगों को क्या कहते हैं? फिल्मी बैकग्राउंड वाले लोगों को नेपो किड्स कहा जाता है और बाहर से आने वालों को बाहरी कहा जाता है। तो, वे मेरे जैसे लोगों को क्या कहते हैं? मुझे लगता है, वे हमें 'फैन-मेड' कहते हैं।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में पहुंचे ये सेलेब्स
जी सिने अवॉर्ड्स के बारे में तमन्ना ने कहा, 'यह साल की शुरुआत है, लेकिन यह पहले से ही रचनात्मक रूप से रोमांचक रहा है। कुछ अलग हटकर किरदार निभाना, रूढ़ियों को तोड़ना इनके साथ साथ की शुरुआत शानदार रही। इन सबके बीच, मेरे फैंस का प्यार मेरी सबसे बड़ी ताकत रहा है। जी सिने अवॉर्ड्स में कलाकारों और उनके फैंस के बीच इस बंधन का जश्न मनाता है।' 23वें जी सिने अवॉर्ड्स 2025 प्रेस कॉन्फ्रेंस में कार्तिक आर्यन, तमन्ना, जैकलीन फर्नांडीज और वाणी कपूर जैसी हस्तियां शामिल हुईं।

 

टीवी की 'रोबोट बहू' ने दिए बोल्ड पोज, समंदर किनारे बिताया मी-टाइम, नागिन 7 का मिल चुका है ऑफर

बाकी सेलेब्स ने भी शेयर किए एक्सपीरियंस 
कार्तिक आर्यन ने बताया, 'यह साल मेरी सीमाओं को आगे बढ़ाने के बारे में रहा है - चाहे वह बायोपिक हो या हॉरर और कॉमेडी जैसी शैलियों की खोज हो। मैं जो भी भूमिका निभाता हूं, वह मेरे दर्शकों और प्रशंसकों से जुड़ने का एक मौका है और उनका प्यार मेरी सबसे बड़ी प्रेरणा है। जी सिने अवॉर्ड्स की फैनटरटेनमेंट थीम खास है, क्योंकि यह इस कनेक्शन का जश्न मनाती है, जहां प्रशंसक सिर्फ सिनेमा नहीं देखते, बल्कि हमारे साथ इसे जीते हैं। मैं यहां आकर और इस खूबसूरत बंधन का जश्न मनाकर उत्साहित हूं।' वाणी कपूर ने कहा, 'मैं अपने प्रशंसकों और दर्शकों से मिले प्यार और समर्थन के लिए आभारी हूं। आने वाले साल में रोमांच से भरपूर इस साल में मैं अपने दर्शकों को कुछ खास देने के लिए उत्सुक हूं।' 23वें जी सिने अवॉर्ड्स 2025 का भव्य और सितारों से भरा आयोजन 17 मई को मुंबई में होगा। इस शानदार कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया जाएगा और जल्द ही इसका प्रीमियर जी सिनेमा, जी टीवी और जी5 पर होगा।

इनपुट: एजेंसी 

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

Read More
{}{}