Javed Akhtar On Pakistan: बॉलीवुड के मशहूर लेखक और गीतकार जावेद अख्तर ने हाल ही में एक बुक लॉन्च इवेंट में पाकिस्तान को लेकर ऐसा बयान दिया जो काफी चर्चा में आ गया. उन्होंने कहा कि अगर उन्हें पाकिस्तान और नर्क में से किसी एक को चुनना पड़े, तो वो नर्क जाना पसंद करेंगे. जावेद अख्तर मुंबई में एक बुक लॉन्च इवेंट में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि उन्हें जो कुछ भी मिला है, वो मुंबई और महाराष्ट्र की वजह से ही मिला है और यही उनकी कर्मभूमि है.
इवेंट में जावेद अख्तर ने बताया कि वे जब किसी मुद्दे पर बोलते हैं, तो अक्सर हर तरफ से नाराजगी झेलनी पड़ती है. उन्होंने कहा, 'अगर आप एक तरफ की बात करते हैं, तो कुछ लोग नाराज होंगे, लेकिन अगर आप हर तरफ की बात करते हैं, तो बहुत सारे लोग नाराज हो जाते हैं'. उन्होंने मजाक में कहा कि कभी उनसे मिलिएगा, तो वे अपना ट्विटर और व्हाट्सऐप दिखाएंगे, जहां उन्हें हर तरफ से गालियां मिलती हैं. पर उन्होंने माना कि बहुत से लोग उनकी तारीफ भी करते हैं.
Javed Akhtar says he'd rather "choose hell over Pakistan"
Read @ANI Story | https://t.co/swl3I7UflV#JavedAkhtar #Pakistan #India pic.twitter.com/dsX8oGWKHE
— ANI Digital (@ani_digital) May 17, 2025
पाकिस्तान पर बोले जावेद अख्तर
जावेद अख्तर ने ये भी कहा कि उन्हें भारत और पाकिस्तान दोनों ही तरफ के कट्टरपंथी लोग गालियां देते हैं. उन्होंने कहा, 'अगर किसी एक तरफ से गाली आनी बंद हो जाए तो मुझे लगेगा कि कुछ गलत हो गया है'. उन्होंने बताया कि कोई उन्हें 'काफिर' कहता है और नर्क में जाने की बात करता है, तो कोई उन्हें 'जिहादी' कहकर पाकिस्तान भेजना चाहता है. इसी बात पर उन्होंने कहा कि अगर सिर्फ पाकिस्तान और नर्क में से चुनना हो, तो वे नर्क को ही चुनेंगे.
मुंबई और महाराष्ट्र को बताते हैं कर्मभूमि
इस बुक लॉन्च इवेंट में जावेद अख्तर ने अपनी जिंदगी के शुरुआती दिनों की भी बात की. उन्होंने कहा कि जब वे मुंबई आए थे, तब उनकी उम्र सिर्फ साढ़े उन्नीस साल थी. उन्होंने कहा कि जो कुछ भी उन्होंने हासिल किया है, वो सब मुंबई और महाराष्ट्र की वजह से है. उन्होंने इसे अपनी कर्मभूमि बताया. उन्होंने बताया कि यही शहर उन्हें हर मौके पर साथ देता रहा है और उन्हें पहचान भी यहीं से मिली. जावेद अख्तर अपने बयानों की वजह से पहले भी कई बार चर्चा में रह चुके हैं.
In 1798 an Islamic scholar Shah ubdulqadir translated Quran for the first time in urdu . Almost all the mufti’s and Qazi’s of that time gave fatwas against him for daring to translate the holy book in such s heathen language like urdu . After many years Jinnah who could not speak…
— Javed Akhtar (@Javedakhtarjadu) April 16, 2025
हर मुद्दे पर खुलकर रखते हैं अपनी बात
खासकर भारत-पाकिस्तान युद्ध के समय उनके बयान सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए थे. जावेद सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और राजनीति, समाज और धर्म जैसे मुद्दों पर खुलकर अपनी राय रखते हैं. जहां कुछ लोग उनके विचारों से सहमत होते हैं, तो उनको ट्रोल भी करते हैं. इस इवेंट के बाद जावेद अख्तर का ये बयान सोशल मीडिया पर फिर से चर्चा का विषय बन गया है. कई लोगों ने उनके इस बयान का सपोर्ट कर रहे हैं तो कुथ नाराज भी नजर आ रहे हैं.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.