Maalik Box Office Collection Day 3 : राजकुमार राव और मानुषी छील्लर स्टार फिल्म 'मालिक' लोगों को अपनी और खींचने में कामयाब दिखाई दे रही है. रिलीज के बाद धीमी चाल चली फिल्म ने आखिरकार रफ्तार पकड़ रही है. शुक्रवार और शनिवार की कमाई के मुकाबले मालिक ने रविवार को अच्छा प्रदर्शन किया.
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के आंकड़ों की मानें, 4.02 करोड़ की भारत में मालिक ने ओपनिंग हासिल की है. जबकि वर्ल्डवाइड यह आंकड़ा 4-5 करोड़ तक पहुंचा. हालांकि अभी फिल्म बजट से काफी दूर है, जो कि 50 करोड़ का बताया जा रहा है.
रविवार को फिल्म ने वसूले इतने
अर्ली एस्टिमेट के अनुसार फिल्म ने तीसरे दिन 5.25 करोड़ का क्लेशन किया. जिसके बाद फिल्म की कुल कमाई 14.25 करोड़ हो गई है. फिल्म ने पहले दिन 3.75 करोड़ कमाए थे उसके बाद दूसरे दिन यह 4 करोड़ पर आ गई थी और तीसरे दिन इसने दो दिनों से ज्यादा की कमाई की. जिसे देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म का कान्सेप्ट फैंस को अपनी तरफ खींच रहा है. करीब 50 करोड़ के बजट में बनी ये फिल्म अगर अगले दो वीक तक अपनी मजबूती दिखाती है तो यकीनन ये अपने बजट से आगे निकल जाएगी.
क्या है मालिक की कहानी?
पावरफुल गैंगस्टर ड्रामा 'मालिक' का ताना-बाना 1988 के इलाहाबाद की गलियों के इर्द-गिर्द बुना गया है. यह फिल्म भावनात्मक गहराई के साथ 'रॉ इंटेंसिटी' को भी पर्दे पर पेश करती है. फिल्म में राजकुमार राव अपनी अब तक की सबसे अलग हटकर भूमिका में नजर आए. मालिक, एक बेरहम गैंगस्टर के रूप में चमकते हैं, जिसमें क्रोध है तो चालाकी भी है, जिसके साथ वह गैंगस्टर वर्ल्ड पर हावी रहता है. फिल्म में मानुषी छिल्लर 'मालिक' के अशांत जीवन में एक भावनात्मक पिलर के रूप में हैं, जिनके किरदार का नाम 'शालिनी' है और इस भूमिका में प्रभावित करती हैं. उन्होंने अपने किरदार में मौजूद शालीनता को दमदार तरीके से निभाया है. दोनों के बीच की केमिस्ट्री शानदार है.
इलाहाबाद और लखनऊ के वास्तविक स्थानों पर शूट की गई 'मालिक' प्रामाणिक और तल्लीन करने वाली फिल्म है, जो दर्शकों को सीधे अपनी नैतिक रूप से अस्पष्ट दुनिया में खींच ले जाती है. "नामुमकिन" से लेकर "दिल थाम के" तक का दमदार साउंडट्रैक, कहानी को खूबसूरत टच देता है, जिससे फिल्म देखने का पूरा अनुभव और भी यादगार बन जाता है.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.