Madhubala Death Anniversary: बॉलीवुड में कई ऐसे सितारे हैं, जिनके किस्से आज भी चर्चा में रहते हैं. राज कुमार, दिलीप कुमार, फिरोज खान, ये बॉलीवुड के उन सितारों में से एक हैं, जिन्होंने केवल अपनी शर्तों पर काम किया और मेकर्स के आगे कभी नहीं झुके. इस दौर में मेल एक्टर्स का काफी बोलबाला था. लेकिन उस दौर में एक ऐसी हसीना भी थीं, जिसे जो एक नजर जो भी देख लेता था तो बस देखता ही रह जाता था. लोगों की निगाहें केवल उनके मासूम चेहरे पर ही ठहर जाती थीं. इस हसीना की खूबसूरती के आगे बड़े-बड़े स्टार भी अपना दिल दे बैठे थे. लेकिन, वो एक 'विलेन' को दिल दे बैठी थीं. दरअसल, ये कोई और नहीं बल्कि हिंदी सिनेमा की बेहद खूबसूरत एक्ट्रेस मधुबाला हैं. एक्ट्रेस की खूबसूरती को देख लोग दंग रह जाते थे. उनकी खूबसूरती पर कई लोग फिदा हो गए थे और काफी लोगों को उनसे प्यार भी हो गया था. बताया जाता है कि मधुबाला के दिल में बचपन से छेद था, लेकिन फिर भी एक्ट्रेस काफी दिलदार थीं.
50-60 के दशक की मशहूर एक्ट्रेस
एक्ट्रेस मधुबाला ने ‘मिस्टर एंड मिसेज 55’, ‘चलती का नाम गाड़ी’, ‘हाफ टिकट’, ‘हावड़ा ब्रिज’ और ‘काला पानी’ जैसी कई फिल्मों में काम किया और लोगों के दिलों पर राज किया. मधुबाला 50-60 के दशक की मशहूर एक्ट्रेस रही हैं. एक्ट्रेस का नाम कई बड़े एक्टर और डायरेक्टर से भी जुड़ा.
दिलीप कुमार 9 सालों तक चला रिश्ता
मधुबाला का नाम एक्टर दिलीप कुमार से काफी ज्यादा जुड़ा हुआ है. दिलीप कुमार के साथ मधुबाला 9 सालों तक रिश्ते में रही थीं, लेकिन इस मोहब्बत को मंजिल नहीं मिल सकी और दोनों के रिश्ते का अंत हो गया. आज के दौर में भी दोनों के प्यार के काफी चर्चे होते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मधुबाला और दिलीप कुमार की सगाई भी हो चुकी थी, लेकिन किस्मत ने उनका साथ नहीं दिया. कहा जाता है कि मधुबाला के पिता को उनका ये रिश्ता मंजूर नहीं था, जिसके वजह से दोनों जुदा हो गए थे.
किशोर कुमार से की शादी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मधुबाला दिलीप कुमार से जुदा होने के बाद किशोर कुमार के प्यार में पड़ गईं और हमेशा के लिए उनका हाथ थाम लिया. इन दोनों ने साल 1960 में शादी की थी. बता दें कि किशोर कुमार की मधुबाला से दूसरी शादी थी. उनकी पहली पत्नी रूमा थी, जिससे उनका तलाक 1958 में हुआ था. मधुबाला और किशोर ने कई फिल्मों में साथ में काम किया. इसी दौरान दोनों में प्यार हुआ था और शादी के कुछ सालों बाद मधुबाला का निधन हो गया. बता दें कि मधुबाला ने बहुत कम उम्र में ही साल 1969 में दुनिया को अलविदा कह दिया था.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.