Gajraj Rao On Madhuri Dixit: गजराज राव ने सोशल मीडिया पर माधुरी दीक्षित के एक वीडियो को शेयर कर उनकी कला के खास अंदाज में तारीफ की. राव ने बताया कि एक्ट्रेस को सामने से डांस करते देखना खुली आंखों से सपना देखने जैसा है.
माधुरी की तारीफ
माधुरी के एक डांस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए गजराज राव ने कैप्शन में लिखा- 'माधुरी दीक्षित को स्टेज पर परफॉर्म करते देखना ऐसा है जैसे,आपने खुली आंखों से कोई मायावी सपना देखा हो.उन्होंने जयपुर में आईफा के दौरान जादुई समा बांध दिया. आपके शहर में माधुरी जी कभी लाइव शो करें तो जरूर जाइएगा...मैं तो जाऊंगा.'
घूमर गाने पर माधुरी ने किया डांस
शेयर किए गए वीडियो में माधुरी दीक्षित साल 2018 में रिलीज हुई फिल्म 'पद्मावत' के गाने 'घूमर' गाने पर नृत्य करती नजर आई. दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, शाहिद कपूर, अदिति राव हैदरी और जिम सर्भ स्टारर फिल्म के मूल गाने में दीपिका ने डांस किया है.श्रेया घोषाल और स्वरूप खान ने 'घूमर' गाने में अपनी आवाज दी है, गाने में दीपिका ने चित्तौड़गढ़ किले के सेट पर पारंपरिक राजस्थानी लोक नृत्य पर डांस किया था. यह कोई पहली बार नहीं है जब गजराज ने किसी अभिनेत्री की तारीफ की है. इससे पहले वह 'अर्जुन रेड्डी', 'महाराज' ओटीटी शो 'डब्बा कार्टेल','दुपहिया' समेत अन्य में शानदार काम कर छाईं शालिनी पांडे के साथ ही 'लापता लेडीज' की शिवानी रघुवंशी की भी तारीफ करते नजर आए थे.
'दुपहिया' में आए नजर
वर्कफ्रंट की बात करें तो गजराज की हाल ही में रेणुका शहाणे के साथ 'दुपहिया' वेब सीरीज आई है. काल्पनिक गांव धड़कपुर पर आधारित इस सीरीज में गजराज, रेणुका के साथ भुवन अरोड़ा, स्पर्श श्रीवास्तव, शिवानी रघुवंशी और यशपाल शर्मा मुख्य भूमिकाओं में हैं. सलोना बैंस जोशी और शुभ शिवदासानी के बैनर बॉम्बे फिल्म कार्टेल ने सीरीज का निर्माण किया है. वहीं, निर्देशन सोनम नायर ने किया है. सीरीज की कहानी को अविनाश द्विवेदी और चिराग गर्ग ने लिखा है.
इनपुट- एजेंसी
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.