trendingNow12617375
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

काले कपड़ों में भेष बदलकर महाकुंभ पहुंचे रेमो डिसूजा, संगम में लगाई डुबकी, VIDEO देख फैंस भी रह गए हैरान

Remo D'Souza: प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में हर दिन लाखों लोग डुबकी लगाने आ रहे हैं. फिल्मी सितारे, बड़े नेता और कई फेमस लोग भी महाकुंभ में पहुंच रहे हैं. हाल ही में अनुपम खेर और गुरु रंधावा ने संगम में डुबकी लगाई, जिसके बाद अब कोरियोग्राफर और डायरेक्टर रेमो डिसूजा भी महाकुंभ पहुंचे. 

Remo D'Souza Reached Maha Kumbh
Remo D'Souza Reached Maha Kumbh
Vandana Saini|Updated: Jan 26, 2025, 10:30 AM IST
Share

Remo D'Souza Reached Maha Kumbh: प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में रोज लाखों लोग डुबकी लगाने आ रहे हैं. फिल्मी सितारों से लेकर नेता-राजनेता और कई बड़ी हस्तियां भी यहां पहुंच रही हैं. हाल ही में बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर और सिंगर गुरु रंधावा ने भी महाकुंभ में डुबकी लगाई. उनके बाद अब बॉलीवुड कोरियोग्राफर और डायरेक्टर रेमो डिसूजा भी महाकुंभ पहुंचे. हालांकि, इस दौरान उनको पहचान पाना उनके फैंस के लिए आसान नहीं था, क्योंकि वो भेष बदलकर वहां पहुंचे थे. 

हाल ही में रेमो ने अपने इंस्टाग्राम पर महाकुंभी की वीडियो शेयर की है, जिसने वो काले कपड़े पहने, कंधे पर बैग टांगे और काले शॉल से अपना चेहरा छिपाए महाकुंभ में घूमते नजर आ रहे हैं. उनके इस पहनावे ने उनके फैंस और वहां मौजूद लोगों को भी हैरान कर दिया. रेमो के इस वीडियो पर फैंस भी कमेंट्स कर अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं और उनकी तारीफ कर रहे हैं. वीडियो में रेमो कभी संगम के घाट पर नहाते हुए, कभी ध्यान लगाते हुए और कभी भीड़ के बीच पैदल चलते नजर आ रहे हैं. 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Remo Dsouza (@remodsouza)

भेष बदलकर महाकुंभ पहुंचे रेमो डिसूजा

साथ ही उन्होंने नाव में बैठकर लोगों को महाकुंभ का दृश्य भी दिखाया. रेमो महाकुंभ में एक आम भक्त की तरह ही घूम रहे थे. इसलिए उन्होंने किसी भी तरह का खास या VIP ट्रीटमेंट नहीं लिया. साथ ही उन्होंने संगम में डुबकी भी लगाई. इस वीडियो को शेयर करते हुए रेमो ने कैप्शन में हाथ जोड़ने वाले इमोजी के साथ लाल दिल वाले इमोजी शेयर किए हैं. साथ ही महाकुंभ के कुछ हैसटैग भी शेयर किए हैं. रेमो के इस खास अंदाज ने फैंस का दिल जीत लिया है, जिसका अंदाजा वीडियो पर आए कमेंट्स से लगाया जा सकता है. 

मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में पसरा मातम, मशहूर निर्माता ने दुनिया को कहा अलविदा; 56 की उम्र में ली आखिरी सांस

फैंस कर रहे रेमो डिसूजा की तारीफ 

एक्ट्रेस मोहिना कुमारी सिंह ने भी रेमो की तारीफ की. उन्होंने लिखा, 'आपकी ये साइड देखकर मुझे बहुत खुशी हुई रेमो सर'. एक फैन ने लिखा, 'वाह सर, आप चुपके-चुपके आए और कोई नहीं जान पाया'. एक और फैन ने लिखा, 'क्या बात है, बॉलीवुड का कोई भी अभी तक यहां नहीं आया, आप ने हमें हैरान कर दिया सर'. रेमो अपनी पत्नी के साथ महाकुंभ पहुंचे थे. वहां उन्होंने स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज से भी मुलाकात की और आशीर्वाद भी लिया, बता दें, 26 जनवरी को महाकुंभ का 14वां दिन है. 

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

Read More
{}{}