Viral Girl Monalisa: महाकुंभ में अपनी बड़ी-बड़ी आंखों के वजह से मोनालिसा रातों-रात फेमस हो गई थीं. इसके बाद उन्हें फिल्म डायरेक्टर सनोज मिश्रा से हीरोइन बनने का ऑफर भी दिया गया और फिल्म में लेने का ऐलान कर दिया था. वायरल गर्ल मोनालिसा की फिल्म बन पाती, उससे पहले ही डायरेक्टर सनोज मिश्रा रेप केस की गिरफ्त में आ गए और अब वे सलाखों के पीछे हैं. इस बीच हर कोई ये सोचने लगा कि मोनालिसा का एक्ट्रेस बनने का सपना टूट जाएगा, अब उसका क्या होगा. ऐसे में अब मोनालिसा ने खुद फैंस को गुड न्यूज दी है.
अनाउंस किया नया प्रोजेक्ट
दरअसल, मोनालिसा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए अनाउंस किया कि वे जल्द ही एक म्यूजिक वीडियो में नजर आने वाली हैं. उन्हें नया प्रोजेक्ट मिल गया है. उन्होंने सिंगर उत्कर्ष सिंह के साथ एक वीडियो शेयर कर फैंस को बताया कि वे उनके साथ एक म्यूजिक वीडियो कर रही हैं और जल्द ही शूटिंग शुरू हो जाएगी.
शेयर किया वीडियो
वायरल गर्ल मोनालिसा ने वीडियो में सिंगर उत्कर्ष के साथ खड़ी हुई नजर आ रही हैं और वे कहती हैं कि 'नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम मोनालिसा है. हम एक म्यूजिक वीडियो ला रहे हैं. आप हमें ढेर सारा प्यार दीजिए. इसके बाद सिंगर उत्कर्ष सिंह कहते हैं कि हम एक म्यूजिक वीडियो ला रहे हैं, मैं चाहता हूं कि आप इसे ढेर सारा प्यार दें. ये मोनालिसा की पहली म्यूजिक वीडियो होगी और हम इसका बहुत जल्द शूट करने वाले हैं. अपडेट्स के लिए आपको हमारे साथ बने रहना होगा. थैंक्यू.'
बता दें कि सिंगर उत्कर्ष सिंग की लास्ट म्यूजिक वीडियो मार्च में 'मेरे यार बदल गया' आया था. इसे लोगों ने काफी पसंद किया था. अब जल्द ही उत्कर्ष की नई म्यूजिक वीडियो में मोनालिसा नजर आएगी. इस बात की जानकारी खुद दोनों ने शेयर की है.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.