Maharashtra Bhushan Award 2023: मराठी और हिंदी कई फिल्मों में अपनी कला से लोगों को इंप्रेस कर चुके अशोक सराफ (Ashok Saraf) को लेकर बड़ी खबर है. महाराष्ट्र सरकार ने अशोक सराफ को महाराष्ट्र भूषण अवार्ड 2023 देने का ऐलान किया है. ये अवार्ड एक्टर को फिल्मी दुनिया में उनके योगदान के लिए दिया गया है. इस बात का ऐलान महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने किया.
एकनाथ शिंदे ने लिखा- 'अनुभवी मराठी फिल्म और थिएटर अभिनेता अशोक सराफ को आज कला में उनके योगदान के लिए वर्ष 2023 के लिए महाराष्ट्र भूषण पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. अशोक सराफ से बात की और उन्हें बधाई दी. इन्होंने ना सिर्फ कॉमेडी की बल्कि गंभीर से लेकर खलनायक प्रवृत्ति तक के कई शेड्स अपने अभिनय से दिखाए और दर्शकों पर छाए रहे. उन्हें बधाई.'
मराठी इंडस्ट्री के दिग्गज एक्टर
अशोक सराफ का नाम मराठी इंडस्ट्री में काफी फेमस है. इन्होंने कई मराठी फिल्मों में अपनी अदाकारी से लोगों को इंप्रेस किया. अशोक ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत मराठी फिल्म 'जानकी' से की थी. ये फिल्म साल 1969 में रिलीज हुई थी. मराठी के अलावा इन्होंने कई बॉलीवुड फिल्मों में भी हाथ आजमाया. इन फिल्मों में 'करण अर्जुन', 'यस बॉस', 'जोरू का गुलाम', 'सिंघम', 'प्यार किया तो डरना क्या', 'गुप्त' और 'कोयला' शामिल है.
टीवी शो
इसके अलावा कई टीवी शोज में नजर आए. जिसमें 'हम पांच', 'छोटी बड़ी बातें' और 'डोंट वरी हो जाएगा' शामिल है. 76 साल के एक्टर आखिरी बार 'वेड' में नजर आए थे. ये फिल्म साल 2022 में रिलीज हुई थी. इसमें अशोक ने रितेश देशमुख के पिता का रोल निभाया था. ये फिल्म फैंस को काफी पंसद आई थी. आपको बता दें, अशोक सराफ गंभीर रोल के अलावा कॉमेडी रोल्स भी बेहतरीन तरीके से निभाते हैं.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.