Mahesh Bhatt On His Career Credits: महेश भट्ट, जिन्होंने अपने निर्देशन करियर की शुरुआत फिल्म निर्माता राज खोसला को असिस्ट करने के बाद की थी. हाल ही में महेश भट्ट ने अपने हालिया इंटरव्यू में अपने करियर को लेकर बात की और इस दिग्गज अभिनेता के बारे में बताया जिसने उनके करियर में एक बड़ी भूमिका निभाई थी. उन्होंने याद किया कि कैसे वे फिल्म निर्माता से मिले और उन्होंने किन फिल्मों में उनकी मदद की थी.
इसी बातचीत के दौरान, महेश भट्ट ने राजेश खन्ना के स्टारडम को भी याद किया. रेडियो नशा के साथ अपने इंटरव्यू में महेश भट्ट ने बताया, 'मैं राज खोसला से तब मिला था जब वे राजेश खन्ना और मुमताज की फिल्म 'दो रास्ते' के आखिरी शेड्यूल की शूटिंग कर रहे थे. वे 'तूने काजल लगाया दिन में रात हो गई' गाने की शूटिंग कर रहे थे'. उन्होंने बताया, 'मैंने राजेश खन्ना जैसा स्टारडम पहले कभी नहीं देखा था. आजकल सभी सितारे डिजिटल सपोर्ट से काफी लाभ उठा रहे हैं'.
राजेश खन्ना के स्टारडम पर बोले महेश भट्ट
महेश भट्ट ने कहा, 'उस वक्त, सिर्फ कुछ फिल्म पत्रिकाएं हुआ करती थीं, यहां तक कि प्रिंट भी कुछ ही थे, फिर भी राजेश खन्ना ने फेनोमेनल स्टारडम हासिल किया'. राज खोसला के साथ अपने सफर पर बात करते हुए महेश भट्ट ने कहा, 'बाद में हमने धर्मेंद्र और विनोद खन्ना को लेकर एक फिल्म ‘मेरा गांव मेरा देश’ बनाई'. निर्देशक ने विनोद खन्ना को याद करते हुए कहा, 'विनोद खन्ना मेरे बहुत अच्छे दोस्त थे. उन्होंने मेरी लाइफ में बहुत बड़ी भूमिका निभाई है. उन्होंने बहुत योगदान दिया है'.
विनोद खन्ना को देते हैं अपने करियर का क्रेडिट
महेश भट्ट ने बताया, 'मुझे नहीं लगता कि उनके बिना मैं वो इंसान बन पाता जो मैं आज हूं'. निर्देशक ने विनोद के साथ की फिल्म के बारे में बता करते हुए बताया, 'हमने उदयपुर में फिल्म की शूटिंग की. फिल्म के गाने काफी शानदार थे, जिसका श्रेय आनंद बक्शी और लक्ष्मीकांत प्यारेलाल को जाता है. तो, राज खोसला के साथ मेरा सफर कुछ इस तरह शुरू हुआ और उसके बाद हमने धर्मेंद्र को लेकर 'दो चोर' नाम की फिल्म भी बनाई. इस फिल्म का निर्देशन राज खोसला के असिस्टेंट पद्मनाभ ने किया था'.
महेश भट्ट की छठी फिल्म हुई सुपरहिट
महेश भट्ट ने आगे बताया, 'वे (राज खोसला) इसके निर्माता थे. फिल्म की शूटिंग गोवा में हुई थी. फिर मैंने अपना सफर शुरू किया और मेरी पहली चार फिल्में फ्लॉप रहीं. मेरा सफर शुरू होने से पहले ही खत्म हो गया और फिर मैं अर्थ पर आ गया'. 'अर्थ' महेश भट्ट की छठी फिल्म थी. महेश भट्ट की इस फिल्म को क्रिटिक्स का काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला. इस फिल्म ने दो राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार और तीन फिल्मफेयर पुरस्कार जीते. बाद में, उन्होंने 'सारांश', 'जनम', 'सड़क' और 'आशिकी' जैसी लगातार हिट फिल्में दीं.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.