trendingNow12724302
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

'एक चुम्मा देगी क्या?' 31 साल की एक्ट्रेस ने सुनाया डरावना किस्सा, बोलीं- 'आज भी याद है वह रात'

Malavika Mohanan: हाल ही में साउथ फिल्म इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस ने ट्रेन के एक डरावने अनुभव के बारे में खुलासा किया. उन्होंने बताया कि एक अजनबी ने खिड़की से झांकते हुए पूछा कि 'एक चुम्मा देगी क्या? 

मालविका मोहनन
मालविका मोहनन
Kajol Gupta |Updated: Apr 20, 2025, 05:11 PM IST
Share

Malavika Mohanan: साउथ फिल्म इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस मालविका मोहनन ने पट्टम पोल फिल्म से दुलकर सलमान खान के साथ डेब्यू किया और आज साउथ सिनेमा की फेमस हसीना हैं. मालविका हिंदी समेत कई भाषाओं में फिल्में कर चुकी हैं. हाल ही में उन्होंने अपने ट्रेन के सफर के दौरान हुए डरावने अनुभव का खुलासा किया. 

सुनाया अपनी ट्रेन का डरावना अनुभव
हाल ही में हाउटरफ्लाई को दिए इंटरव्यू में मालविका ने बताया कि सालों पहले, मैं और मेरी दो सहेलियां लोकल ट्रेन में सफर कर रहे थे और घर लौट रहे थे. उस वक्त रात के करीब साढ़े नौ बज रहे होंगे, हम तीनों फर्स्ट क्लास के डिब्बे में बैठे हुए थे. हम तीनों के अलावा वहां कोई और नहीं था और हम तीनों खिड़की की ग्रिल के पास बैठे हुए थे. 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

एक चुम्मा देगी क्या?
मालविका ने आगे बताया कि तभी एक अनजान आदमी आया और उसने अपना चेहरा ग्रिल से सटाया और पूछने लगा कि एक चुम्मा देगी क्या? उस वक्त हम तीनों करीब 19 या 20 साल के ही थे और इसके बाद हम तीनों बहुत बुरी तरह डर गए थे. उस वक्त हममें से किसी को नहीं पता था कि ऐसी घटना पर कैसे रिएक्ट करना है. हम सोच रहे थे कि क्या होगा अगर वह डिब्बे में कूद गया? हम क्या करेंगे? उस वक्त केवल हम तीन लड़कियां थीं, वो भी पूरी तरह असुरक्षित. 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

एक्ट्रेस ने आगे बताया कि अगला स्टेशन आने में अभी भी 10 मिनट थे. आगे मालविका ने बोला कि मुझे लगता है कि ज्यादातर लड़कियों को इस तरह की सिचुएशन से गुजरना पड़ता है. लोग अक्सर कहते हैं कि मुंबई महिलाओं के लिए सुरक्षित नहीं है, लेकिन मैं उस धारणा को सही करना चाहती हूं. एक्ट्रेस ने कहा कि आज मेरे पास अपनी कार और ड्राइवर है, इसलिए अगर कोई मुझसे पूछे कि क्या मुंबई सुरक्षित है, तो मैं हां कहूंगी. लेकिन जब मैं कॉलेज में थी, तब मेरा नजरिया बहुत अलग था. जब मैं लोकल ट्रेनों और बसों में सफर करती थी, तब मुझे कभी भी पूरी तरह से सुरक्षित महसूस नहीं होता था और यह हमेशा किस्मत का मामला लगता था. आपको उम्मीद करनी होती थी कि आपका सफर बिना किसी घटना के पूरा हो जाएगा. 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

मालविका मोहनन का वर्कफ्रंट 
वहीं, अगर मालविका के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस जल्द ही कई बड़े प्रोजेक्ट्स में नजर आने वाली हैं. मालविका सुपरस्टार प्रभास के साथ तेलुगु फिल्म ‘द राजा साहब’ में नजर आएंगी. इसी के साथ फिल्म ‘सर्दार 2’ में कार्थी के साथ और मलयालम फिल्म ‘हृदयपूर्वम’ में भी दिखाई देंगी. 

Read More
{}{}