trendingNow12723604
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

31 साल की एक्ट्रेस ने खोले साउथ इंडस्ट्री के दबे राज, बोलीं- ‘बॉडी में कर्व्स और नाभि पर किया जाता है फोकस...’

Malavika Mohanan: हाल ही में साउथ फिल्म इंडस्ट्री की एक जानी-मानी एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि कैसे साउथ फिल्मों में एक्ट्रेसेस की बॉडी में कर्व्स और नाभि दिखाने को लेकर जबरदस्त ओबसेशन देखने को मिलता है और ज्यादा फोकस उसी पर किया जाता है.

Malavika Mohanan On Showing Navel Obsession In South
Malavika Mohanan On Showing Navel Obsession In South
Vandana Saini|Updated: Apr 20, 2025, 06:57 AM IST
Share

Malavika Mohanan On Showing Navel Obsession In South: साउथ फिल्म इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस मालविका मोहनन ने हाल ही में साउथ फिल्मों में एक्ट्रेसेस की नाभि (Navel) को लेकर होने वाले ओबसेशन पर खुलकर बात की. एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि ये एक बड़ी सच्चाई है कि साउथ की फिल्मों में एक्ट्रसेस की नाभि पर ज्यादा फोकस किया जाता है. उन्होंने बताया कि वहां ये माना जाता है कि अगर एक्ट्रेस के शरीर में ज्यादा कर्व्स हों तो वो दर्शकों को ज्यादा पसंद आती हैं. 

साथ ही उन्होंने ये भी माना कि साउथ फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने के बाद ये चीज उनके लिए नई और हैरान कर देने वाली थी. मालविका ने कहा कि जब उन्होंने पहली बार फिल्मों में कदम रखा, तो नाभि को लेकर दर्शकों की दीवानगी देखकर वो खुद भी हैरान रह गई थीं. उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया पर एक्ट्रेसेस की तस्वीरों को जूम करके उनके शरीर के कुछ हिस्सों पर फोकस किया जाता है. उन्होंने कहा कि ये नाभि वाला जुनून बिल्कुल असली है.

साउथ फिल्मों में नाभि दिखाने का ओबसेशन

साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि इसे बिल्कुल नजरअंदाज नहीं किया जा सकता. मुंबई जैसे शहर में ऐसा कभी नहीं देखा था, इसलिए उन्हें पहले ये सब अजीब लगता था. मालविका ने अपने शुरुआती दौर की मुश्किलों के बारे में बात की. उन्होंने बताया कि जब वे 21 साल की थीं और पहली फिल्म की थी, तब लोग उन्हें बहुत ज्यादा पतली कहकर ट्रोल करने लगे थे. उस समय उनके शरीर की बनावट काफी दुबली-पतली थी, जिसके चलते सोशल मीडिया पर लगो भद्दे कमेंट्स करते थे. 

किसी ने पूछा- ‘अच्छे ब्राह्मण परिवार से हो 2 शादियां क्यों की?’, 70 साल के कमल हासन बोले- ‘क्योंकि, मैं राम के रास्ते पर नहीं चलता...’

बहुत ज्यादा पतली होने के लिए करते थे ट्रोल

कुछ लोगों ने तो उन्हें 'हड्डियों का ढांचा' तक कह दिया था. इस ट्रोलिंग ने उन्हें मेंटली बहुत परेशान किया. मालविका ने आगे बताया कि जब कोई यंग उम्र में अपने शरीर को लेकर ट्रोल होता है, तो उसका सीधा असर उसके कॉन्फिडेंस पर पड़ता है. उन्होंने बताया कि जैसे-जैसे उनकी उम्र बढ़ी, उनके शरीर में बदलाव आए और वो थोड़ी कर्वी हो गईं, लेकिन तब भी लोग उन्हें ट्रोल करना नहीं भूले. उन्होंने कहा कि ऐसा व्यवहार असल में एक तरह की बुलीइंग होती है. 

मालविका मोहनन का वर्कफ्रंट 

उन्होंने बताया कि इस तरह की बुलीइंग किसी के भी मनोबल को तोड़ सकती है और उसे खुद के लिए शर्मिंदा तक कर सकती है. वहीं, अगर उनके वर्कफ्रंट की बात करें तो मालविका आने वाले समय में कई बड़े प्रोजेक्ट्स में नजर आने वाली हैं. वे जल्द ही सुपरस्टार प्रभास के साथ तेलुगु फिल्म ‘द राजा साब’ में दिखाई देंगी. इसके अलावा तमिल फिल्म ‘सर्दार 2’ में कार्थी के साथ और मलयालम फिल्म ‘हृदयपूर्वम’ में भी नजर आएंगी. फैंस भी उन्हें बड़े पर्दे पर देखने के लिए एक्साइटेड हैं. 

Read More
{}{}