Mallika Sherawat-Emraan Hashmi: बॉलीवुड सितारे जब किसी फिल्म में काम करते हैं, तो फैंस फिल्म के बाद भी उस जोड़ी को भूला नहीं पाते हैं. सालों बाद भी मूवी में नजर आने वाली जोड़ीयों को लेकर बातें की जाती हैं. साल 2004 में रिलीज हुई फिल्म 'मर्डर' में इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) और मल्लिका शेरावत (Mallika Sherawat) को देखा गया था. दोनों की जोड़ी एक साथ सुपरहिट रही थी. लेकिन सालों से उन्हें एक साथ नहीं देखा गया. पर आज इस खास पल को देखने का मौका मिला. फैंस दोनों को एक साथ देख खुशी से झूम उठे हैं.
सालों बाद एक साथ दिखे इमरान और मल्लिका
सालों बाद इमरान हाशमी और मल्लिका शेरावत को आज एक साथ देखा गया. फिल्म प्रोड्यूसर आनंद पंडित की बेटी के रिसेप्शन में दोनों एक साथ दिखे. इमरान और मल्लिका को एक साथ देख पैप्स ने पोज देने की गुजारीश की. दोनों ने एक दूसरे से मिलने के बाद कुछ देर तक बातें की और फिर पोज दिए.
ईद पर सलमान खान ने खास अंदाज में दी फैंस को बधाई, अब्बाजान सलीम भी आए नजर, देखें Video
फैंस दे रहे हैं मजेदार रिएक्शन
इस वायरल वीडियो में फैंस मजेदार रिएक्श दे रहे हैं. कोई कह रहा है कि दोनों एक साथ दोबारा कभी नजर आएंगे, ऐसा कभी नहीं सोचा था. कुछ लोग दोनों की जोड़ी को फिल्म में कास्ट करने की बात करते दिख रहे हैं. इमरान हाशमी और मल्लिका शेरावत की जोड़ी के लिए लोगों की दीवानगी ही है कि उनके वीडियो मिनटों में वायरल हो गए हैं.
2004 में सुपरहिट रही थी जोड़ी
फिल्म 'मर्डर' में दोनों की कमाल की जोड़ी देखने के लिए मिली थी. मूवी का एक-एक सीन और गाना सुपरहिट रहा था. इस प्रोजेक्ट का हिस्सा बनने के बाद से इस जोड़ी को लोगों का एक अलग प्यार मिला था.
दोनों के बीच हुआ था झगड़ा
बता दें कि कॉफी विद करण में इमरान हाशनी को खराब किसर का टैग दिया था. जबकि मल्लिका ने भी कहा था कि इमरान जैसे सितारे चाहते हैं कि वो जैसे ही सेट पर पहुंचे, लोग खड़े हो जाएं. हालांकि, दोनों के बीच चली अनबन अब खत्म होती दिख रही है.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.