Manoj Bajpayee and Anurag Kashyap Movies: गैंग्स ऑफ वासेपुर जैसी कमाल फिल्में देने वाले मनोज बाजपेयी और अनुराग कश्यप एक समय पर अच्छे दोस्त रहे हैं. लेकिन कुछ समय के लिए दोनों की दोस्ती के बीच कुछ खटास आ गई थी, जिसकी वजह से अनुराग कश्यप और मनोज बाजपेयी ने सालों से साथ काम भी नहीं किया है. इन्हीं सब पर मनोज बाजपेयी ने हाल ही में एक इंटरव्यू में रिएक्ट किया है. जहां मनोज बाजपेयी ने कहा कि उन्हें अपना करियर नीचे जाता लग रहा था.
सालों तक अनुराग संग क्यों नहीं किया मनोज ने काम?
मनोज बाजपेयी ने हाल ही में बॉलीवुड बबल को एक इंटरव्यू दिया है. जहां मनोज बाजपेयी ने अनुराग कश्यप संग उनके झगड़े की खबरों पर रिएक्ट किया है. मनोज बाजपेयी ने कहा- एक चीज को लेकर गलतफहमी थी, और हमने उसपर बात नहीं की थी. लेकिन अब ये सोशल मीडिया पर इतनी बड़ी हो गई और बढ़ा-चढ़ाकर पेश हुई कि कभी कभी शर्मिंदगी होती है.
अनुराग कश्यप को नहीं थी मनोज बाजपेयी की जरूरत!
मनोज बाजपेयी ने आगे कहा- हमने बात इसलिए नहीं की थी, क्योंकि मुझे लगा वह मेरे मतलब की फिल्में नहीं बना रहे हैं, और उन्हें भी लगा कि मनोज बाजपेयी की अभी जरूरत नहीं है क्योंकि मेरा करियर नीचे जा रहा था. और हम दोनों अपनी-अपनी जिंदगी अलग एन्जॉय कर रहे थे, उन्हें मेरी जरूरत नहीं थी और मुझे भी उनकी जरूरत नहीं थी.
मनोज बाजपेयी और अनुराग कश्यप की फिल्में
बता दें, मनोज बाजपेयी और अनुराग कश्यप ने साल 1998 में कल्ट थ्रिलर सत्या में साथ काम किया था. इस फिल्म में मनोज ने भिखू महात्रे का किरदार निभाया था और फिल्म अनुराग ने लिखी थी सत्या की सक्सेस के बाद मनोज और अनुराग की जोड़ी ने शूल में साथ काम किया था. इस फिल्म के बाद मनोज और अनुराग ने करीब 11 साल तक साथ काम नहीं किया था. हालांकि अब मनोज और अनुराग कश्यप के बीच सबकुछ ठीक है.
कौन हैं वो एक्ट्रेस, जिन्होंने अपनी मां की साड़ी और नथ पहन Cannes 2024 में बटोरीं तारीफें?
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.