trendingNow12258525
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

आखिर क्यों सालों तक मनोज बाजपेयी और अनुराग कश्यप ने साथ नहीं किया काम, अब एक्टर बोले- 'उन्हें मेरी जरूरत नहीं...'

Manoj Bajpayee Movie: मनोज बाजपेयी ने हाल ही में एक इंटरव्यू दिया है, जहां उन्होंने फिल्ममेकर अनुराग कश्यप के साथ सालों तक काम नहीं करने की वजह बताई है. आइए, यहां जानते हैं आखिर मनोज बाजपेयी और अनुराग कश्यप के बीच क्या हुआ था...

मनोज बाजपेयी और अनुराग कश्यप
मनोज बाजपेयी और अनुराग कश्यप
Prachi Tandon|Updated: May 22, 2024, 11:55 AM IST
Share

Manoj Bajpayee and Anurag Kashyap Movies: गैंग्स ऑफ वासेपुर जैसी कमाल फिल्में देने वाले मनोज बाजपेयी और अनुराग कश्यप एक समय पर अच्छे दोस्त रहे हैं. लेकिन कुछ समय के लिए दोनों की दोस्ती के बीच कुछ खटास आ गई थी, जिसकी वजह से अनुराग कश्यप और मनोज बाजपेयी ने सालों से साथ काम भी नहीं किया है. इन्हीं सब पर मनोज बाजपेयी ने हाल ही में एक इंटरव्यू में रिएक्ट किया है. जहां मनोज बाजपेयी ने कहा कि उन्हें अपना करियर नीचे जाता लग रहा था. 

सालों तक अनुराग संग क्यों नहीं किया मनोज ने काम?

मनोज बाजपेयी ने हाल ही में बॉलीवुड बबल को एक इंटरव्यू दिया है. जहां मनोज बाजपेयी ने अनुराग कश्यप संग उनके झगड़े की खबरों पर रिएक्ट किया है. मनोज बाजपेयी ने कहा- एक चीज को लेकर गलतफहमी थी, और हमने उसपर बात नहीं की थी. लेकिन अब ये सोशल मीडिया पर इतनी बड़ी हो गई और बढ़ा-चढ़ाकर पेश हुई कि कभी कभी शर्मिंदगी होती है. 

अनुराग कश्यप को नहीं थी मनोज बाजपेयी की जरूरत!

मनोज बाजपेयी ने आगे कहा- हमने बात इसलिए नहीं की थी, क्योंकि मुझे लगा वह मेरे मतलब की फिल्में नहीं बना रहे हैं, और उन्हें भी लगा कि मनोज बाजपेयी की अभी जरूरत नहीं है क्योंकि मेरा करियर नीचे जा रहा था. और हम दोनों अपनी-अपनी जिंदगी अलग एन्जॉय कर रहे थे, उन्हें मेरी जरूरत नहीं थी और मुझे भी उनकी जरूरत नहीं थी.  

माथे पर टीका, गले में माला...नई फिल्म 'भैया जी' के आने से पहले महाकाल की भक्ति में डूबे मनोज बाजपेयी; Photo वायरल

मनोज बाजपेयी और अनुराग कश्यप की फिल्में

बता दें, मनोज बाजपेयी  और अनुराग कश्यप ने साल 1998 में कल्ट थ्रिलर सत्या में साथ काम किया था. इस फिल्म में मनोज ने भिखू महात्रे का किरदार निभाया था और फिल्म अनुराग ने लिखी थी सत्या की सक्सेस के बाद मनोज और अनुराग की जोड़ी ने शूल में साथ काम किया था. इस फिल्म के बाद मनोज और अनुराग ने करीब 11 साल तक साथ काम नहीं किया था. हालांकि अब मनोज और अनुराग कश्यप के बीच सबकुछ ठीक है.

कौन हैं वो एक्ट्रेस, जिन्होंने अपनी मां की साड़ी और नथ पहन Cannes 2024 में बटोरीं तारीफें?

Read More
{}{}