trendingNow12245738
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

मनोज बाजपेयी एक दिन में तीन प्रोजेक्ट से हुए थे बाहर, बोले- 'रिजेक्शन मेरी जिंदगी का हिस्सा'

Manoj Bajpayee: मनोज बाजपेयी ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में अपने संघर्ष के दिनों पर बात की. उन्होंने इस दौरान उस एक दिन का जिक्र किया, जब उन्हें एक ही दिन में तीन बार रिजेक्शन का सामना करना पड़ा था.   

 एक ही दिन में तीन शो से बदल दिया गया
एक ही दिन में तीन शो से बदल दिया गया
Mridula Bhardwaj|Updated: May 13, 2024, 09:04 AM IST
Share

Manoj Bajpayee: एक्टर मनोज बाजपेयी ने अपने करियर में कई मुश्किल दिन देखे हैं. उन्होंने हाल ही में मुंबई में अपने शुरुआती दिनों के संघर्ष के बारे में बात की. उन्होंने बताया कि कैसे दिल्ली में एक थियेएटर एक्टर होने के बावजूद उन्हें मुंबई में किस तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ा था. इस दौरान मनोज बाजपेयी ने उस मुश्किल दिन को भी याद किया, जब उन्हें तीन बार रिजेक्शन का सामना करना था. 

मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) ने सिद्धार्थ कन्नन को दिए इंटरव्यू में बताया, ''दिल्ली अलग है, क्योंकि मैं रोज काम करता था और बहुत बिजी रहता था. लेकिन यहां मेरे पास कोई काम नहीं था और यह बहुत फ्रस्टेटिंग था. मैं पूरी तरह से डाउन हो गया था. मेरा पैसा खत्म हो गया था और यह नियमित रूप से नहीं आ रहा था. मैं यहां थियेटर नहीं कर रहा था. तो मैंने कुछ नई चीजें की और फिर ये रूटीन बन गया.''

Urfi Javed के फैशन सेंस पर क्या बोल गईं जाह्नवी कपूर? कहा- 'मुझे लगता है कि...'

एक ही दिन में 3 शो से निकाला गया
मनोज बाजपेयी ने इस इंटरव्यू के दौरान एक खास मुश्किल भरे दिन के बारे में बात की, जब उन्हें एक ही दिन में तीन शो से बदल दिया गया था. उन्होंने एक धारावाहिक की एक घटना को याद किया, जहां उन्होंने दिन की शूटिंग शुरू की थी और अपना पहला शॉट दिया था. हालांकि, उन्होंने देखा कि टीम आपस में बातचीत कर रही थी जबकि वह केवल कैमरे के साथ अकेले रह गए थे. 

पहला शॉट देने के बाद मनोज बाजपेयी को कर दिया गया रिजेक्ट
मनोज बाजपेयी ने कहा, ''एक बार मुझे एक सीरियल में काम मिला. यह शूटिंग का पहला दिन था और मैंने अपना पहला शॉट दिया. फिर मैंने टीम को आपस में बात करते देखा, तब सिर्फ मैं और कैमरा थे. 15 मिनट बाद चीफ एडी आए और मुझसे कपड़े बदलने को कहा. उन्होंने मुझसे कहा कि वह मुझे बाद में बुलाएंगे. मैंने पूछा कि क्या मेरा परफॉर्मेंस अच्छा नहीं था और उन्होंने कहा कि वे इसे समझ नहीं पाए. इसलिए मैंने अपनी ड्रेस बदल ली. उनकी शूटिंग में देरी हुई क्योंकि मैं जो उनका मेन लीड था, उसे हटा दिया गया. 

Alia-Ranbir ने स्पेशल अंदाज में मनाया मदर्स डे, नीतू कपूर व्हाइट आउटफिट में छाता पकड़े आईं नजर; Photo वायरल

'दूसरे सेट पर आया तो देखा कोई और मेरा रोल कर रहा है'
मनोज बाजपेयी ने आगे बताया, ''सबसे अनकंफर्टेबल सिचुएशन थी, जब आप जा रहे हों और आप उन लोगों की ओर अपनी पीठ कर लें. वे सब तुम्हें देख रहे हैं, यह मेरे लिए इतना बड़ा रिजेक्शन था कि मैं बस जल्द ही उनकी नजरों से दूर होना चाहता था. इसके बाद मुझे एक कॉरपोरेट फिल्म मिली, तो मैं उसके सेट पर गया और मैंने देखा कि कोई और मेरा रोल कर रहा है. मैंने अपने दोस्त विक्टर आचार्य को फोन किया और पूछा. और उसने कहा कि आज मेरा रिजेक्शन का दिन है.''

'तीसरी बार फोन पर ही मिल गया रिजेक्शन'
उन्होंने आगे बताया, ''मैं घर के करीब पहुंच गया और एक पीसीए के बाहर खड़ा था. मुझे एक दूसरे शो में सेकेंड लीड रोल मिला था. तो मैंने उस डायरेक्टर को कॉल किया और उसने फोन अपने असिस्टेंट को थमा दिया. यहां भी मुझे रिजेक्शन मिला. तो एक दिन में मुझे तीन प्रोजेक्ट्स से निकाल फेंक दिया गया. रिजेक्शन मेरी जिंदगी का हिस्सा बन गया और इसने मुझे मोटी चमड़ी वाला (ढीट) बना दिया जो आज तक है.''

Read More
{}{}