trendingNow12723781
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

भयंकर विवाद के बीच Anurag Kashyap को ललकारते दिखे मनोज मुंतशिर, कहा- 'अच्छा यही है कि औकात में रहो'

Manoj Muntashir Lashes Out at Anurag Kashyap: ब्राह्मणों पर विवादित कमेंट करने के बाद अनुराग कश्यप की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही है. अब मनोज मुंतशिर ने एक वीडियो शेयर करते हुए उन पर निशाना साधा है.

मनोज मुंतशिर ने अनुराग कश्यप को किया चैलेंज
मनोज मुंतशिर ने अनुराग कश्यप को किया चैलेंज
Garima Singh|Updated: Apr 20, 2025, 10:10 AM IST
Share

Anurag Kashyap Controversy: ब्राह्मणों के खिलाफ विवादित बयान देने के बाद बॉलीवुड डायरेक्टर अनुराग कश्यप की मुश्किलें बढ़ती ही दिख रही हैं. कानूनी पचड़े में फंसने के बाद अब अनुराग पर लोग एक के बाद एक धावा बोलते दिख रहे हैं. अनुराग कश्यप के बयान को लेकर केवल आम लोग ही नहीं, बल्कि बॉलीवुड के दिग्गज लेखक मनोज मुंतशिर भी खुलकर उनके खिलाफ आ गए हैं। मनोज ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर अनुराग कश्यप को कड़ी चेतावनी दी है।

अनुराग कश्यप को मनोज मुंतशिर की चेतावनी
ब्राह्मण समुदाय के खिलाफ अनुराग कश्यप की आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद इंटरनेट से लेकर सड़कों तक हंगामा देखने को मिल रहा है। वहीं अब मनोज मुंतशिर अपने ही अंदाज में अनुराग को ललकारते नजर आए हैं. मनोज ने कहा, 'तुम्हारे जैसे हजारों नफरती खत्म हो जाएंगे, लेकिन ब्राह्मणों की परंपरा और गौरव अटल रहेगा. आमदनी कम हो तो खर्चों पर और जानकारी कम हो तो शब्दों पर कंट्रोल रखना चाहिए। अनुराग कश्यप तुम्हारी तो आमदनी भी कम है और जानकारी भी, इसलिए दोनों पर कंट्रोल रखो। तुम्हारे शरीर में इतना पानी नहीं है कि ब्राह्मणों की लेगेसी को एक इंच भी दूषित कर पाओ.'

मनोज मुंतशिर ने यूं दिया अनुराग कश्यप को जवाब
वीडियो में मनोज मुंतशिर ने आचार्य चाणक्य, चंद्रशेखर तिवारी आजाद, पेशवा बाजीराव, भगवान परशुराम, रामकृष्ण परमहंस, आदि गुरु शंकराचार्य, मंगल पांडे, अटल बिहारी वाजपेयी, तात्या टोपे, राजगुरु, रामधारी सिंह दिनकर, परमवीर कैप्टन मनोज पांडे, बाल गंगाधर तिलक, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य, भीमसेन जोशी, लता मंगेशकर, रानी लक्ष्मीबाई, गोस्वामी तुलसीदास का नाम लेते हुए कहा, 'तुम्हारे जैसे हजारों नफरती शुरू होकर खत्म हो जाएंगे, लेकिन ब्राह्मणों की गौरवशाली परंपरा खत्म नहीं होगी.' मनोज मुंतशिर ने अनुराग कश्यप को ह‍िदायत दी है कि रहने के लिए दुनिया में कई अच्छी जगहें हैं, लेकिन सबसे अच्छा यही है कि औकात में रहो.

 

कानूनी पचड़े में फंसे अनुराग कश्यप
बता दें कि ब्राह्मण समुदाय के खिलाफ 'आपत्तिजनक और अपमानजनक' टिप्पणी के मामले में अनुराग कश्यप के खिलाफ दिल्ली के तिलक मार्ग थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है. यह शिकायत उज्ज्वल गौड़ नामक व्यक्ति ने दर्ज कराया है. गौड़ ने अपनी शिकायत में कहा कि अनुराग कश्यप की टिप्पणी न केवल घिनौनी और अशोभनीय है, बल्कि समाज में नफरत फैलाने, सार्वजनिक शांति भंग करने और सांप्रदायिक तनाव को बढ़ावा देने वाली है.

Celebs Bedtime Routine: सिर्फ ढाई घंटे सोते हैं सलमान खान, शाहरुख खान को नहीं आती ज्यादा नींद, जानें बाकियों का हाल

कैसे शुरू हुआ विवाद?
यह विवाद बुधवार को तब शुरू हुआ जब अनुराग कश्यप ने इंस्टाग्राम पर एक यूजर को जवाब देते हुए ब्राह्मणों को लेकर बेहद शर्मनाक बात लिखी, जिसे लेकर सोशल मीडिया पर जमकर बवाल मचा और लोगों ने उनकी आलोचना की। गौड़ ने इसे ब्राह्मण समुदाय के आत्मसम्मान पर सीधा हमला बताते हुए कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की।

बेटे की शादी से पहले जया बच्चन ने दी थी वॉर्निंग, भरी महफिल में ऐश्वर्या राय को लेकर कही थी ये बात

अनुराग कश्यप ने मांगी माफी 
विवाद बढ़ने के बाद बीते शुक्रवार को अनुराग कश्यप ने अपने बयान के लिए सार्वजनिक रूप से माफी भी मांगी है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'ये मेरी माफी है, मेरे पोस्ट के लिए नहीं, बल्कि उस एक पंक्ति के लिए जिसे संदर्भ से काटकर पेश किया गया और जिसके चलते घृणा फैल रही है. कोई भी बात या बयान ऐसा नहीं है क‍ि आपके परिवार, दोस्तों, बेटियों को बलात्कार और जान से मारने की धमकी मिले.' उन्होंने आगे कहा है, 'जो कहा गया है, वो वापस नहीं लिया जा सकता और मैं उसे वापस नहीं लूंगा. आप मुझे गाली दीजिए, लेकिन मेरी फैमिली ने कुछ नहीं कहा. इसलिए अगर आपको माफी चाहिए, तो ये रही मेरी माफी. ब्राह्मणों से बस इतना कहूंगा कि महिलाओं को बख्शिए, इतना तो शास्त्रों में भी सिखाया गया है, सिर्फ मनुस्मृति में नहीं.'

इनपुट: एजेंसी

Read More
{}{}