trendingNow12771379
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

'मौत मुबारक हो...' मीना कुमारी को क्यों इस एक्ट्रेस ने लिखा ऐसा खत, बयां किया था झकझोर देने वाला वो सच

Meena Kumari: ट्रेजडी क्वीन के नाम से मशहूर मीना कुमारी की निजी जिंदगी के किस्से आज भी अक्सर लोगों को हैरान कर देते हैं. एक्ट्रेस बेशक पर्दे पर बहुत शानदार रही हों, लेकिन निजी जिंदगी में उन्होंने बहुत दर्द झेला.

Meena Kumari
Meena Kumari
Bhawna Sahni|Updated: May 24, 2025, 02:28 PM IST
Share

Meena Kumari: महजबींन बानो उर्फ मीना कुमारी, इस नाम से कौन वाकिफ नहीं होगा. भारतीय सिनेमा की ट्रेजेडी क्वीन कही जाने वाली मीना कुमारी जब भी पर्दे पर आती थीं, दर्शक उनसे नजरें ही नहीं हटा पाते थे. हालांकि, एक्ट्रेस की निजी जिंदगी में उतनी ही मुश्किलों में बीती. मीना ने मशहूर स्क्रीन राइटर कमाल अमरोही से निकाह किया, लेकिन यहां इस शादी में भी उन्हें यातनाओं के अलावा और कुछ नहीं मिला. वहीं, धर्मेंद्र के साथ भी मीना कुमारी के रिश्ते के काफी किस्से रहे. इस प्यार में मीना ने अपना सबकुछ दे दिया था, लेकिन इस रिश्ते में भी उन्हें सिर्फ निराशा ही मिली. कुछ फिल्मी एक्सपर्स्ट्स तो मीना को ऐतिहासिक रूप से अतुलनीय एक्ट्रेस भी कहते हैं.

नरगिस ने लिखा था खत
मीना कुमारी सिर्फ 38 साल की थीं जब उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया. उनका अचानक चले जाने से पूरी फिल्म इंडस्ट्री स्तब्ध रह गई थी. वहीं, एक नरगिस ने उन्हें एक खत लिखकर 'मौत मुबारक हो' कहा था. उनके इन शब्दों ने हर किसी को हैरान कर दिया था. दरअसल, मीना कुमारी के चाहने वालों में एक नाम नरगिस का भी था, जो उनकी सबसे अच्छी दोस्त भी हुआ करती थीं. जब ट्रैजेडी क्वीन का निधन हुआ तब नरगिस ने उन्हें एक खत लिखा था, जो बाद में एक उर्दू मैगजीन में भी छपा.

नरगिस ने लिखा था, 'मौत मुबारक'
इस आर्टिकल में नरगिस ने इस बात का भी खुलासा किया था कि उन्होंने क्यों अपनी सबसे प्यारी दोस्त को मौत की मुबारकबाद दी. नरगिस ने अपने खत में लिखा, ' 'मौत मुबारक हो' मैंने पहले कभी किसी को ऐसा नहीं कहा. मीना, आज तुम्हारी बाजी (बड़ी बहन) तुम्हें तुम्हारी मौत पर तुम्हें बधाई देती है और कहती है कि तुम दोबारा कभी इस दुनिया में कदम मत रखना. यह जगह तुम जैसे लोगों के लिए है ही नहीं.'

अच्छी दोस्ती थीं मीना कुमारी
नरगिस ने इस बात का भी खुलासा किया था कि उनकी और मीना कुमारी की दोस्ती कैसे हुई. उन्होंने बताया, 'फिल्म 'मै चुप रहूंगी' की शूटिंग के दौरान एक दिन मेरे पति (सुनील दत्त) ने मुझे बच्चों के साथ सेट पर इनवाइट किया. यहीं पर मैं और मीना अच्छे दोस्त बन गए. इसके बाद जब ​​मैं दत्त साहब के साथ डिनर के लिए गई तो मीना ने अपनी मर्जी से खुद ही संजय और नम्रता की बहुत देखभाल की. उन्होंने मेरे बच्चों के कपड़े बदलने से लेकर उनके लिए दूध बनाने तक सारा काम किया.'

नरगिस ने किए थे चौंकाने वाले खुलासे
नरगिस मैगजीन के साथ इस इंटरव्यू में बताया, 'एक बार फिल्म की शूटिंग के लिए हम मद्रास ट्रिप पर थे. वहां मैंने एक रात मीना कुमारी को होटल के गार्डन में जोर-जोर से हांफते हुए देखा. मैं उनके पास गई और पूछा क्या वो ठीक है? इस पर उन्होंने जवाब दिया कि वह ठीक हैं, बस तंबाकू की वजह से ऐसा हो रहा है.' हालांकि, नरगिस को उनकी बात पर भरोसा नहीं हुआ. इसके बाद उनका ये शक उस समय यकीन में बदल गया जब उन्होंने मीना कुमारी के कमरे से हिंसा की आवाजें सुनीं. ऐसे में उन्होंने एक बार कमाल अमरोही के सेक्रेटरी बकर को पकड़ लिया और उससे पूरा सच जानने की कोशिश की.

मीना कुमारी ने छोड़ दिया था कमाल अमरोही का घर
नरगिस ने बताया, 'मैंने बकर से सीधे शब्दों में पूछा. 'तुम लोग क्यों मीना को मारना चाहते हो? उसने तुम लोगों के लिए इतना काम किया, वह कब तक तुम्हें खाना खिलाएगी?' उसने मुझसे कहा, जब सही समय आएगा, हम उसे आराम दे देंगे.' नरगिस ने कहा कि शूटिंग के बाद हम मुंबई लौट आए और फिर लंबे वक्त से एक दूसरे से नहीं मिले. फिर एक दिन मुझे पता चला कि मीना ने कमाल अमरोही का घर छोड़ दिया है और वह महमूद के घर रहने चली गई हैं. एक बार बकर और मीना की फिल्म के सेट पर बहस हो गई थी, इसके बाद ही उन्होंने कमाल अमरोही का घर छोड़ दिया.

कमाल अमरोही ने नहीं किया इंसाफ
मीना कुमारी तब तक शराब की लत में डूब चुकी थीं. ऐसे में वह बीमार रहने लगीं. उनका लिवर कमजोर होता जा रहा था. नरगिस ने कहा, 'मैं हॉस्पिटल में एक उससे मिलने गई. मैंने उससे कहा तुम आजाद हो, लेकिन ऐसी आजादी का भी क्या फायदा जब तुम खुद को मारने ही तुली हुई हो? उसने जवाब में कहा, 'बाजी, मेरे सब्र की एक सीमा है. कमाल साहब के सेक्रेटरी की मुझ पर हाथ उठाने की हिम्मत कैसे हो गई? जब मैंने कमाल साहब से उसकी शिकायत की तो मुझे लगा कि वो तुरंत बकर को नौकरी से निकाल देंगे, लेकिन इसके बजाय उन्होंने कहा कि घर आओ मैं सब तय करूंगा. इसमें फैसला लेने जैसा क्या था? अब मैंने फैसला किया है कि मैं उनके पास वापस नहीं जाऊंगी.'

धर्मेंद्र से किया शिद्दत से प्यार
नरगिस ने इस बात का भी जिक्र किया कि मीना कुमार, धर्मेंद के प्यार में पागल थीं. उन्होंने बताया, 'कमाल अमरोही से अलग होने के बाद मीना की जिंदगी में धर्मेंद्र बहार बनकर आए. उनके आने से मीना की जिंदगी में खुशियां लौट आई थीं. मीना अगर किसी से शिद्दत से प्यार किया था तो वो सिर्फ धर्मेंद्र थे. वह उनके प्यार में पागल थीं, लेकिन दोनों के बीच हुई एक गलतफहमी के कारण धर्मेंद्र उनसे दूर हो गए और इस कारण मीना का दिल टूट गया.'

'धज्जियां उड़ा दूंगा'... किस पर इतनी बुरी तरह भड़के सुनील शेट्टी, खुलेआम दी धमकी

38 की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा
बता दें कि निजी जिंदगी की परेशानयों और दुखों में मीना कुमारी इतनी घिर गई थीं कि उन्होंने खुद को शराब में डुबो दिया था. उन्हें शराब की लत लग चुकी थी. ऐसे में मीना काफी बीमार भी रहने लगीं. उन्हें लिवर सिरोसिस हो गया था. विदेश में उनकी बीमारी का इलाज भी चला, लेकिन मीना कुमारी ठीक नहीं हो पाईं और 31 मार्च, 1972 को उन्होंने सिर्फ 38 साल की उम्र में हमेशा के लिए अपनी आंखें मूंद लीं.

Read More
{}{}