Madhuri Dixit rejected Meenakshi Seshadri Rejected Tejaab: माधुरी दीक्षित की गिनती 90 के दशक की बड़ी हीरोइनों में होती है. अपनी जबरदस्त एक्टिंग और बेहतरीन डांस मूव्स के जरिए माधुरी ने कम समय में ही लोगों के दिलों में खास जगह बना ली थी. माधुरी के कई गाने हिट हुए, जिन्होंने सालों साल म्यूजिक चार्ट्स में जलवा बिखेरा. इन्हीं में से एक गाना था 'एक दो तीन चार पांच...' ये गाना तेजाब फिल्म का था. साल 1988 में रिलीज हुई इस फिल्म का डायरेक्शन एन चंद्रा ने किया था. 'तेजाब' से माधुरी दीक्षित के करियर को ऐसी किक मिली कि उनके पास बड़ी-बड़ी फिल्मों की लाइन लग गई. आपको जानकर हैरानी होगी कि इस फिल्म के लिए माधुरी पहली पसंद नहीं थी.
मीनाक्षी शेषाद्रि ने इस वजह से ठुकराया था ऑफर
मेकर्स 'तेजाब' में मीनाक्षी शेषाद्रि को लेना चाहते थे. मीनाक्षी के साथ मेकर्स की बात काफी लंबी चली, लेकिन बात नहीं बन पाई. दरअसल मीनाक्षी को जितनी फीस चाहिए थी उसके लिए मेकर्स राजी नहीं हो रहे थे. थक-हारकर वो 'तेजाब' का ऑफर माधुरी के पास ले गए. उन्होंने बिना देरी किए इस फिल्म के ऑफर के लिए हामी भर दी थी. फिल्म में माधुरी ने कमाल की एक्टिंग की. अनिल कपूर के साथ उनकी जोड़ी को लोगों ने काफी पसंद किया. वहीं माधुरी के डांस मूव्स ने लोगों को इस कदर दीवाना किया कि सालों साल ये भूले भुलाए नहीं गया.
50 हफ्ते तक थिएटर में लगी थी 'तेजाब'
सैकनिक की रिपोर्ट की मानें तो 'तेजाब' मात्र 1.50 करोड़ रुपये में बनी थी. वहीं बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने खूब धमाल मचाया था. इसकी कहानी और गाने इतने कमाल के थे कि थिएटरों में धूम मच गई थी. ये फिल्म 50 हफ्ते से भी ज्यादा दिनों तक थिएटर्स में लगी हुई थी. बॉक्स ऑफिस पर इसने 16.35 करोड़ का बिजनेस किया था.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.