Mohanlal Upcoming Movie Vrusshabha: मशहूर मलयालम एक्टर मोहनलाल ने 21 मई को अपना 65वां जन्मदिन मनाया. इस खास मौके पर उन्होंने अपने फैंस को एक बड़ा ही खास तोहफा दिया. दरअसल, उन्होंने अपने जन्मदिन पर अपनी आने वाली फिल्मों को लेकर बड़ा अपडेट शेयर किया, जिनमें से एक उनकी मोस्ट अवेटेड फिल्म है, जिसका नाम 'वृषभ' है. इस फिल्म से उनका पहला लुक सामने आ गया है. इस लुक में मोहनलाल एक पौराणिक योद्धा राजा के किरदार में नजर आ रहे हैं.
उनका लुक देखने में काफी दमदार लग रहा है. फिल्म से उनके इस लुक को देखने के बाद फैंस इस फिल्म को लेकर काफी ज्यादा एक्साइटेड हो गए हैं और ये दावे कर रहे हैं उनकी ये फिल्म 800 करोड़ से लेकर 1000 करोड़ तक की कमाई कर सकती है. फिल्म 'वृषभ' एक पैन-इंडिया फिल्म है, यानी यह कई भाषाओं में रिलीज की जाएगी. इस फिल्म को हिंदी, मलयालम, तेलुगू, तमिल और कन्नड़ में रिलीज किया जाएगा। फिल्म की रिलीज डेट का भी ऐलान हो गया है.
इस दिन रिलीज होगी ये पैन-इंडिया फिल्म
मोहनलाल की ये मोस्ट अवेटेड फिल्म इसी साल 16 अक्टूबर, 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. फिल्म की कहानी और मोहनलाल का लुक देखकर लग रहा है कि ये एक बड़ी और दमदार फिल्म साबित हो सकती है. उन्होंने फिल्म का पहला लुक अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'ये मेरे फैंस के लिए खास है. तूफान जाग चुका है, गर्व और शक्ति के साथ 'वृषभ' का पहला लुक पेश है. ये कहानी आपकी आत्मा को छू जाएगी'.
शनाया कपूर का डेब्यू, एकता कपूर हैं निर्माता
इस फिल्म को नंदा किशोर डायरेक्ट कर रहे हैं और एकता कपूर इसको प्रोड्यूस कर रही हैं. खास बात ये है कि इस फिल्म से बॉलीवुड एक्टर संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर साउथ फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू करने जा रही हैं. उनके साथ रोशन मेका, जहरा एस खान, रागिनी द्विवेदी और श्रीकांत मेका जैसे कलाकार भी फिल्म का अहम हिस्सा होंगे. इतने सारे सितारों की मौजूदगी से फिल्म और भी खास बन गई है. अब बस फैंस को इस फिल्म के बड़े पर्दे पर आने का इंतजार है, जिसको लेकर सभी एक्साइटेड हैं.
'वृषभ' के अलावा 'हृदयपूर्वम' भी है लाइन में
मोहनलाल ने सिर्फ 'वृषभ' नहीं, बल्कि एक और फिल्म का भी ऐलान किया है. उनकी आने वाली दूसरी फिल्म का नाम 'हृदयपूर्वम' है. इसका पोस्टर भी उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. इस पोस्टर के साथ उन्होंने लिखा, 'सीधे दिल से, मेरे पसंदीदा लोगों के साथ'. ये एक फैमिली ड्रामा फिल्म है, जिसे सत्यन अंथिक्कड़ ने डायरेक्ट किया है. मोहनलाल इस फिल्म में एक इमोशनल रोल निभाते नजर आएंगे. जिसमें उनके साथ मालविका मोहनन भी नजर आने वाली हैं.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.