Priyanka Chopra at Met Gala: इंटरनेशन आइकॉन बन चुकी बॉलीवुड की देसी गर्ल ने न्यूयॉर्क में चल रहे मेट गाला 2025 में धांसू कमबैक किया है. बता दें कि शाहरुख खान, दिलजीत दोसांझ और कियारा आडवाणी ने इस सालाना फैशन जलसे में डेब्यू किया है. इनका डेब्यू शानदार रहा है. वहीं बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा के लुक को देखने के लिए हर किसी की निगाह तरसी हुई थी. प्रियंका ने मेट गाला में निक जोनस के साथ डेब्यू किया है. दोनों ने इस बार भी निराश नहीं किया. मेट गाला 2025 के रेड कारपेट पर मप्रियंका चोपड़ा और निक जोनस ने रेट्रो लुक में एंट्री मारी. इस दौरान प्रियंका निक पर खूब प्यार लुटाती दिखीं.
प्रियंका-निक के किस ने खींचा ध्यान
इस वक्त सोशल मीडिया पर प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस का वायरल हो रहा किस वीडियो धड़ल्ले से वायरल हो रहा. विदेशी मीडिया के आगे प्रियंका और निक ने जमकर पोज दिए. इसी दौरान प्रियंका ने सभी के सामने निक को किस कर लिया. प्रियंका के लुक की बात करें तो उन्होंने ब्लैक और व्हाइट कलर की पोल्का डॉट से सजे हॉल्टर नेक वाले आउटफिट को खूबसूरती से फ्लॉन्ट किया. वहीं निक ब्लैक और ऑफ व्हाइट आउटफिट में नजर आए. फिलहाल तो लोग इस पावर कपल के वायरल किस पर खूब रिएक्ट कर रहे हैं.
लोगों ने कहा- 'वाह वाह राम जी'
प्रियंका और निक के वायरल वीडियो पर लोग भर-भरकर कमेंट्स कर रहे हैं. एक शख्स ने लिखा है, 'प्रियंका और निक सच में सबसे सुदंर कपल है.' वहीं एक शख्स ने लिखा है, 'वाह वाह राम जी...' एक और शख्स ने लिखा है, 'मेट गाला का सुपरहिट लुक.'
Met Gala 2025: 'मॉम टू बी' कियारा आडवाणी ने दिखाया बेबी बंप, शानदार रहा मेट गाला डेब्यू
लुक पर बोले प्रियंका और निक
अपने लुक पर बात करते हुए निक और प्रियंका काफी एक्साइटेड दिखे. निक ने अपने आउटफिट की डिटेल्स शेयर की तो वहीं प्रियंका ने बताया कि हर बार की तरह इस बार भी उन दोनों ने अपने लुक पर खूब काम किया है. साथ ही उन्होंने मेट गाला ऑर्गनाइजर्स को हर बार की तरह इस बार भी इतनी खूबसूरती से इवेंट को पूरा करने के लिए बधाई भी दी.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.