trendingNow12829196
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

In Dino Box Office: दर्शकों को पसंद आ रही है 'मेट्रो...इन दिनों', पहले वीकेंड में तोड़े 11 रिकॉर्ड; कलेक्शन ₹15 करोड़ के पार

Metro In Dino Box Office Collection: बॉलीवुड फिल्म 'मेट्रो इन दिनों' सिनेमाघरों में लगी है. यह मल्टीस्टारर फिल्म 04 जुलाई को रिलीज हुई. आइए जानते हैं रविवार को कितना रहा फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन.  

In Dino Box Office: दर्शकों को पसंद आ रही है 'मेट्रो...इन दिनों', पहले वीकेंड में तोड़े  11 रिकॉर्ड;  कलेक्शन ₹15 करोड़ के पार
Swati Singh|Updated: Jul 07, 2025, 10:21 AM IST
Share

Metro In Dino Box Office Day 3: अनुराग बसु के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'मेट्रो इन दिनों' 04 जुलाई को थिएटर्स में रिलीज हुई. मल्टीस्टारर इस फिल्म में सारा अली खान, आदित्य रॉय कपूर, अनुपम खेर, नीना गुप्ता, फातिमा सना शेख, पंकज त्रिपाठी और अली फजल जैसे सितारों नजर आए. शुरू इमं बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरुआत के बाद अब फिल्म ने रफ्तार पकड़ी है. आइए जानते हैं पहले वीकेंड यानी रविवार की छुट्टी में इसने कितना कारोबार किया है? इस फिल्म में चार अलग अलग कपल्स की अलग अलग कहानी दिखाई गई है. फिल्म में सारा अली खान और आदित्य रॉय कपूर की जोड़ी है. अली फजल और सना फातिमा शेख की जोड़ी है. अनुपम खेर और नीना गुप्ता की जोड़ी है, जबकि कोंकणा सेन शर्मा और पंकज त्रिपाठी की जोड़ी है. बता दें कि ये फिल्म साल 2007 में आई लाइफ इन ए मेट्रो का सीक्वल है.

कलेक्शन ₹15 करोड़ के पार

सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, मेट्रो इन दिनों ने 3.5 करोड़ से ओपनिंग लेकर शनिवार को 6 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था, जबकि रविवार को इसकी झोली में कुल 7.25 करोड़ रुपये आए हैं. तीन दिन में फिल्म का टोटल कलेक्शन सिर्फ 16.75 करोड़ रुपये हो सका है. इससे पहले शुक्रवार को ओपनिंग हुई थी करीब 3.5 करोड़, फिर शनिवार को छलांग लगाकर पहुंची 6 करोड़ पर और अब रविवार को अभी तक सबसे ज्यादा कमाई की है.

2025 के इन फिल्मों के तोड़े रिकॉर्ड 

फिल्म ने इस साल रिलीज हुई सभी फिल्मों में से 11 फिल्मों का लाइफटाइम कलेक्शन का आंकड़ा पार कर लिया है.इसमें लवयापा-6.85 करोड़ रुपये, सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव- 5.32 करोड़ रुपये, क्रेजी- 12.72 करोड़ रुपये, बैडऐस रविकुमार- 8.38 करोड़ रुपये, मेरे हसबैंड की बीवी- 10.35 करोड़ रुपये, फतेह- 13.35 करोड़ रुपये, चिड़िया- 8 लाख रुपये, द भूतनी- 9.57 करोड़ रुपये, केसरी वीर- 1.53 करोड़ रुपये, कंपकंपी- 1.5 करोड़ रुपये और फुले- 6.85 करोड़ रुपये शामिल है.बता दें कि 85 करोड़ रुपये के बजट में तैयार की गई इस फिल्म ने दो दिनों में वर्ल्डवाइड 12.40 करोड़ रुपये कमाए हैं. 

Read More
{}{}