trendingNow12578950
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

क्यों बिपाशा-करण के आगे मीका सिंह ने पीट लिया माथा? बोले- 'शादी के बाद भी एक कमरे में रुकने पर कर रहे थे ड्रामे...'

Mika Singh: पंजाबी सिंगर मीका सिंह ने एमएक्स प्लेयर के लिए एक वेब सीरीज 'डेंजरस' प्रोड्यूस की. इस सीरीज को विक्रम भट्ट ने लिखा है. इसमें बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर मुख्य भूमिकाओं में नजर आए, लेकिन इसको बनाने के दौरान उनका एक्सपीरियंस बहुत खराब रहा. 

Mika Singh Horrible Experience Producing Web Series
Mika Singh Horrible Experience Producing Web Series
Vandana Saini|Updated: Dec 29, 2024, 07:30 AM IST
Share

Mika Singh Horrible Experience Producing Web Series: 2020 में फेमस पंजाबी सिंगर मिका सिंह ने 'डेंजरस' नाम की एक वेब सीरीज प्रोड्यूस की थी. ये उनका पहला प्रोजेक्ट था, जिसे वे सुरक्षित तरीके से बनाना चाहते थे. इसलिए उन्होंने 'राज' फिल्म के निर्देशक विक्रम भट्ट की लिखी स्क्रिप्ट चुनी और उनकी पूरी टीम को भी शामिल किया. बजट को कंट्रोल में रखने के लिए मिका ने करण सिंह ग्रोवर को कास्ट किया, लेकिन लीड एक्ट्रेस के तौर पर किसी नई एक्ट्रेस को लेना चाहते थे, लेकिन करण की पत्नी बिपाशा बसु ने खुद इस प्रोजेक्ट का हिस्सा बनने पर जोर दिया. 

ये एक्सपीरियंस मिका के करियर का सबसे खराब साबित हुआ, जिसके बाद उन्होंने फिल्म निर्माण छोड़ने का फैसला कर लिया. मिका सिंह ने हाल ही में कड़क यूट्यूब चैनल पर दिए इंटरव्यू में बताया, 'मैं सीरीज में करण और एक नई लड़की को लेना चाहता था ताकि बजट कंट्रोल में रहे. लेकिन बिपाशा ने कहा, ‘हम दोनों इस सीरीज में काम करेंगे’. बजट ज्यादा नहीं बढ़ा, लेकिन एक्सपीरियंस बेहद खराब रहा'. मिका ने बताया कि कपल ने तीन महीने के शूट को छह महीने तक खींच दिया, जिससे उनके बहुत पैसे बर्बाद हुए.

करण-बिपाशा के साथ रहा खराब एक्सपीरियंस

मिका ने बताया, 'हम 50 लोगों की टीम के साथ एक महीने के लिए लंदन गए थे, लेकिन ये दो महीने तक खिंच गया. करण और बिपाशा ने कई ड्रामे किए. मैंने उन्हें एक रूम दिया क्योंकि वे पति-पत्नी हैं, लेकिन उन्होंने अलग-अलग रूम की मांग की. फिर उन्होंने होटल बदलने की भी मांग की, जिसे पूरा करना पड़ा'. उन्होंने आगे बताया, 'एक सीन के दौरान करण का पैर फ्रैक्चर हो गया. डबिंग के दौरान भी उन्होंने बहाने बनाए कि उनकी तबीयत ठीक नहीं है. इन सबके बावजूद, स्क्रिप्ट में मौजूद किसिंग सीन पर भी उन्होंने आपत्ति जताई'.

समय रैना के शो पर खूब भड़कीं उर्फी जावेद, मिया खलीफा से हुई तुलना; बोलीं- '2 मिनट के फेम के लिए...'

करण-बिपाशा की वजह से छोड़ा प्रोडक्शन का फैसला

मिका ने बताया, 'जबकि वे पति-पत्नी हैं और कॉन्ट्रैक्ट पर ये सीन पहले से तय था'. मिका ने कहा कि बड़े प्रोड्यूसर्स के सामने झुकने वाले सितारे छोटे निर्माताओं के साथ ऐसा व्यवहार करते हैं, जो बेहद गलत है. इस एक्सपीरियंस से निराश होकर मिका ने फिल्म प्रोडक्शन छोड़ने का फैसला कर लिया. उन्होंने कहा, 'अब मैंने तय कर लिया है कि मैं कभी फिल्म प्रोड्यूस नहीं करूंगा. अगर कोई ऐसा करने की सोच रहा है, तो नए कलाकारों को मौका दें'. बता दें, करण और बिपाशा ने 2015 में 'अलोन' में साथ काम किया था और 2016 में शादी की. 2022 में ने बेटी देवी के माता-पिता बने.

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal  पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

Read More
{}{}