Miss World Opal Suchata Chuangsri Praises Alia Bhatt: थाईलैंड की ओपल सुचाता चुआंगश्री ने 72वां मिस वर्ल्ड खिताब जीतकर इतिहास रच दिया. उनकी ये जीत सिर्फ उनके लिए ही नहीं, बल्कि पूरे थाईलैंड के लिए गर्व की बात है. हालांकि, ये गर्व का मौका भारत के लिए भी होता अगर नंदिनी गुप्ता उस खिताब को अपने नाम कर लेतीं, लेकिन उन्होंने टॉप 10 तक पहुंच कर भी भारत का नाम रोशन किया है. लेकिन खास बात ये है कि 70 साल बाद किसी थाई लड़की ने ये ताज पहना है.
इस ब्यूटी पेजेंट का आयोजन भारत के हैदराबाद शहर में हुआ था. दुनियाभर से आई कई खूबसूरीत हसीनाओं ने इसमें हिस्सा लिया था और सभी ने भारतीय कपड़े पहनकर रैंप वॉक किया. ओपल ने भारत में अपने एक्सपीरियंस को बेहद खास बताया. उन्होंने बताया कि उन्हें भारतीय खाना बहुत पसंद आया और उन्होंने साड़ी पहनने की भी कोशिश की. ओपल ने बताया कि भारत में बिताया समय उन्हें हमेशा याद रहेगा. ओपल ने भी बताया कि वो भारतीय फिल्मों की भी बड़ी फैन हैं.
‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ फिल्म है बेहद पसंद
उन्होंने बताया कि उन्हें आलिया भट्ट की फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ बेहद पसंद आई और ये फिल्म उन्हें बहुत इंस्पिरेशनल लगी. हालांकि उन्होंने अब तक ‘बाहुबली’ नहीं देखी है, लेकिन रामोजी फिल्म सिटी घूमने के बाद उन्होंने खुद से वादा किया है कि मिस वर्ल्ड पेजेंट के बाद सबसे पहले इस फिल्म को जरूर देखेंगी. उनकी बातों से साफ पता चलता है कि उन्हें भारतीय सिनेमा नें काफी दिलचस्पी रखती हैं. ओपल ने प्रियंका चोपड़ा और मानुषी छिल्लर की जमकर तारीफ की.
प्रियंका-मानुषी की जमकर की तारीफ
उन्होंने बताया कि मानुषी से मिलना उनके लिए एक बहुत खास पल था और प्रियंका को वो लंबे समय से पसंद करती हैं. उन्होंने कहा कि ये सवाल मुश्किल है कि किसे पसंद करें, क्योंकि दोनों ही मिस वर्ल्ड विनर हैं और बहुत इंस्पिरेशनल महिलाएं हैं. उन्होंने ये भी बताया कि वे भारत में मिला अपनापन कभी नहीं भूलेंगी. ओपल के लिए ये एक्सपीरियंस केवल एक कॉम्पिटिशन नहीं, बल्कि एक इमोशनल सफर भी रहा. जब ओपल से थाई और भारतीय फिल्मों में समानता के बारे में पूछा गया.
बनना चाहती हैं फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा
तो उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि थाई फिल्म इंडस्ट्री भी बहुत मजबूत है और वहां के कलाकार और टेक्नीशियन काफी टैलेंटेड हैं. उन्होंने ये भी बताया कि वो हिंदी फिल्मों और थाई ड्रामा दोनों में काम करने के लिए तैयार हैं. उनका सपना है कि वो ऐसा कंटेंट बनाए जो लोगों को जोड़ सके और दुनियाभर में सराहा जाए. उनकी बातों से ये साफ झलकता है कि वे सिर्फ एक सुंदर चेहरा नहीं, बल्कि एक मजबूत सोच रखने वाली शख्सियत हैं. ओपल सुचाता चुआंगश्री इस वक्त केवल 21 साल की हैं.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.