trendingNow12698353
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

काम की तलाश में भटक रही हैं मोहब्बतें फेम शमिता शेट्टी? कहा, 'कोई डायरेक्टर या प्रोड्यूसर मुझे'

शाहरुख खान और अमिताभ बच्चन स्टारर फिल्म मोहब्बतें से करियर स्टार्ट करने वाली एक्ट्रेस शमिता शेट्टी के पास इस वक्त काम नहीं है. अपने हालिया इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने अच्छा काम करने की इच्छा जताई है.   

शमिता शेट्टी को कोई नहीं दे रहा है काम?
शमिता शेट्टी को कोई नहीं दे रहा है काम?
Garima Singh|Updated: Mar 29, 2025, 07:08 AM IST
Share

Shamita Shetty Latest News: शिल्पा शेट्टी की बहन शमिता शेट्टी लंबे समय से पर्दे से गायब हैं. मोहब्ब्तें फेम शमिता शेट्टी एक बार फिर से सुर्खियों में हैं. बीते कुछ समय से शमिता अपनी पर्नसल लाइफ के चलते ही सुर्खियों में रही हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने लैक्मे फैशन वीक इवेंट में हिस्सा लिया. इस इवेंट के बाद मीडिया से बातचीत में उन्होंने अपने करियर को लेकर काफी बातें भी की. इस दौरान एक्ट्रेस ने इशारा दिया कि उनके पास कोई भी काम नहीं है और ना ही कोई डायरेक्टर प्रोड्यूसर उन्हें अच्छे काम के लिए अप्रोच कर रहा है. 

काम की तलाश में हैं शमिता शेट्टी 
एएनआई से बातचीत में शमिता शेट्टी ने कहा है, 'मैं अच्छे प्रोजेक्ट की तलाश में हूं. मैं आशा कर रही हूं कि कोई प्रोड्यूसर, डायरेक्टर या फिर कास्टिंग डायरेक्टर सोचेगा कि मैं स्क्रीन पर कुछ अच्छा करने के काबिल हूं. हमेशा से काम करना चाहती हूं. मैं काम चाहती हूं.'

जोरदार तरीके से शुरू हुआ था करियर 
शमिता शेट्टी ने साल 2000 में रिलीज हुई यश चोपड़ा की फिल्म मोहब्बतें से करियर स्टार्ट किया था. इस फिल्म में वह एक्टर उदय चोपड़ा के अपोजिट नजर आई थीं. शमिता और उदय की ऑनस्क्रीन केमेस्ट्री लोगों को काफी पसंद आई थी. इस फिल्म के लिए उन्हें आईफा की ओर से बेस्ट डेब्यू ऑफ द ईयर के अवॉर्ड से नवाजा भी गया था. इसके बाद शमिता ने कई फिल्में की लेकिन इंडस्ट्री में कुछ खास पहचान नहीं मिल पाई. मोहब्बतें के बाद एक्ट्रेस ने फरेब और जहर जैसी फिल्मों में काम किया था. 

 

सलमान खान के शो में नजर आईं शमिता 
करियर में लंबे ब्रेक के बाद शमिता शेट्टी को सलमान खान के कंट्रोवर्सियल शो बिग बॉस में देखा गया. सलमान खान के शो में शमिता शेट्टी की नजदीकियां एक्टर राकेश बापट संग खूब देखने को मिली थी. दोनों के रिश्ते ने खूब सुर्खियां बटोरी लेकिन कुछ ही महीने में दोनों अलग भी हो गए.  

Read More
{}{}