Mohanlal Quits AMMA: हेमा कमेटी की रिपोर्ट ने मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में तूफान ला दिया है. इस रिपोर्ट के सामने आने के बाद कई यौन शोषण की कहानियां सामने आईं. जिसके बाद खूब बवाल मचा. अब इस रिपोर्ट के आने के बाद मलयालम मूवी आर्टिस्ट एसोसिएशन के प्रेसिडेंट सुपरस्टार मोहनलाल (Mohanlal) ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. मोहनलाल के अलावा उनकी 17 सदस्यीय समिति ने भी अपनी नैतिक जिम्मेदारी का हवाला जेते हुए पद को छोड़ दिया. इस बात की जानकारी एक ट्वीट से मिली.
दो महीने के अंदर बुलाई जाएगी बैठक
एसोसिएशन के बयान में कहा गया है कि मौजूदा प्रशासनिक पैनल ने आरोपों की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा दे दिया. ये फैसला इसलिए भी ज्यादा सुर्खियां बटोर रहा है क्योंकि हेमा कमेटी की रिपोर्ट आने के बाद ये फैसला लिया गया. एसोसिएशन के बयान में ये भी कहा गया है कि बैठक बुलाकर 2 महीने के अंदर प्रशासनिक पैनल का चुनाव किया जाएगा. इसके साथ ही आलोचना करने और उन्हें सही करने के लिए लोगों का शुक्रिया भी किया.
Sexual harassment allegations in the Malayalam film industry | Actor Mohanlal-led A.M.M.A (Association of Malayalam Movie Artists) resigns collectively. All 17 executive members, including Mohanlal, have resigned. pic.twitter.com/htSq3L7eRH
— ANI (@ANI) August 27, 2024
एमा के महासचिव पर भी लग चुका आरोप
कुछ दिन पहले ही एमा के महासचिव और मलयालम एक्टर सिद्दीकी पर भी मलयाली एक्ट्रेस ने दुष्कर्म करने का गंभीर आरोप लगाया था. जब बात आगे बढ़ी तो सिद्दीकी ने अपने पोस्ट से इस्तीफा दिया. बीते कई दिनों से मलयाली एक्ट्रेस डायरेक्टर्स और एक्टर्स पर यौन शोषण के साथ-साथ फीस को लेकर भी काफी आरोप लग रहे हैं. लेकिन इन आरोपों पर अभी तक सुपरस्टार मोहनलाल ने कुछ भी नहीं कहा है. जिसके बाद पृथ्वी सुकुमारन और नानी ने रिएक्ट किया और एमा की जमकर आलोचना भी की थी.
मीनू मुनीर ने भी लगाए आरोप
वहीं कुछ दिन पहले मीनू मुनीर ने भी चार लोगों के ऊपर गंभीर आरोप लगाए थे. मीनू ने फेसबुक पर लंबा चौड़ा पोस्ट लिखा था और कहा था कि मुकेश, मनियानिपिला राजू, इदावेला बाबू और जयसूर्या ने शारीरिक और मौखिक रूप से दुर्व्यवहार किया था. मीनू का ये पोस्ट खूब चर्चा में रहा.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.