Pregnant Kiara Advani: कियारा आडवाणी (Kiara Advani) प्रेग्नेंसी ऐलान के बाद या तो अस्पताल के चक्कर काटती नजर आ रही हैं या फिर अपने नए घर की तलाश करते. ऐसे में एक्ट्रेस ने अपने सुकून के पलों की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों में एक्ट्रेस के फेस पर प्रेग्नेंसी ग्लो साफ नजर आ रहा है.
साफ दिखा प्रेग्नेंसी ग्लो
इन फोटोज में कियारा आडवाणी पुलोवर पहनी हुई हैं और कुछ खाती दिख रही हैं. उनके फेस पर हल्की सी मुस्कुराहट और फेस पर इतना ग्लो दिख रहा है कि हर कोई उन्हें देखकर तारीफों के पुल बांध रहा है. इन तस्वीरों को कियारा ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.
खींची प्यारी सेल्फी
कियारा के साथ फोटोज में सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) भी नजर आ रहे हैं. तस्वीर में दोनों सितारे सेल्फी क्लिक करते दिखाई दिए.इस फोटो में दोनों मुस्कुराते नजर आ रहे हैं. एक्ट्रेस ने जैसे ही ये पिक शेयर की तो फैंस दोनों की इन तस्वीरों की खूब तारीफ कर रहे हैं और कमेंट बॉक्स में जमकर कमेंट कर रहे हैं.
सेलेब्स के कमेंट्स की बौछार
करण जौहर ने इन दोनों की फोटो पर कमेंट करते हुए लिखा- 'गॉर्जियस कपल'. हुमा कुरैशी ने लिखा- 'तुम दोनों को ढेर सारी बधाई.' आकांक्षा रंजन कपूर ने लिखा- 'खूबसूरत.'इसके अलावा इन तस्वीरों पर फैंस भी कमेंट कर रहे हैं.
गुस्सा हो गए थे सिद्धार्थ
इससे पहले सिद्धार्थ मल्होत्रा का एक वीडियो खूब वायरल हुआ था. इस वीडियो में एक्टर पैप्स पर नाराज होते नजर आए थे. दरअसल, पैप्स सिद्धार्थ की कार के गेट के काफी पास आ गए थे. कार में कियारा बैठी थीं. ऐसे में सिद्धार्थ ने आपा खो दिया और खूब गुस्सा किया. इस बॉलीवुड कपल की बात करें तो इस साल फरवरी में प्रेग्नेंसी का ऐलान किया. इन दोनों की शादी 7 फरवरी, 2023 को हुई थी.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.