Kiara Advani Wants Twins: सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) ने जब से गुड न्यूज का ऐलान किया है तब से कियारा के पुराने वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं. इस बीच एक पुराने वीडियो में कियारा अपने बच्चों के बारे में बात करती नजर आईं. एक्ट्रेस से पूछा गया कि अगर ट्विन्स होते हैं तो दोनों लड़के चाहेंगी या फिर दोनों गर्ल्स? इस सवाल का जवाब देते हुए कियारा ने ऐसी बात कह दी कि करीना उन्हें टीज करने लगीं. अब ये थ्रोबैक वीडियो लोगों का फिर से ध्यान खींच रहा है.
क्या है इस वीडियो में?
कियारा आडवाणी की कुछ वक्त पहले गुड न्यूज फिल्म आई थी. जिसमें अक्षय कुमार, करीना कपूर और दिलजीत दोसांझ भी थे. इसी फिल्म के प्रमोशन के दौरान का ये वायरल वीडियो है. वीडियो में ये चारों लोग काउच पर आराम से बैठे हुए हैं. तभी सामने से एक शख्स कियारा से बच्चे को लेकर सवाल पूछता है. ये सवाल सुनते ही कियारा पहले तो शरमा जाती हैं.
Throwback to Goodnewz promotions when Kiara was asked about having a baby
byu/Dazzling_Complex5897 inBollyBlindsNGossip
कैसे बेबीज चाहती हैं कियारा?
इसके बाद कियारा से पूछा गया कि अगर उन्हें ट्विन्स हुए तो वो क्या कॉम्बिनेशन चाहेंगी. एक बॉय एक गर्ल, दोनों बॉय या फिर दोनों गर्ल. इस सवाल का जवाब देते हुए पहले कियारा ने कहा कि 'मैं बस हेल्दी बच्चे चाहती हूं.'ये सुनकर बगल में बैठीं करीना हंसने लगती हैं. वो कहती हैं 'और मिस यूनिवर्स का क्राउन तुम्हें जाता है.' तभी सवाल पूछने वाला शख्स कहता है कि ऐसे जवाब दिया जैसे मिस यूनिवर्स देती हैं. इसके बाद कियारा कहती हैं- 'एक लड़का और एक लड़की. वन शॉट में.'
चेहरे पर दिखा प्रेग्नेंसी ग्लो
कियारा और सिद्धार्थ ने 28 फरवरी को प्रेग्नेंसी का ऐलान किया था. इसके बाद कियारा मुंबई में स्टूडियो में वैनिटी वैन के पास सिंपल और क्लासी लुक में स्पॉट हुईं. एक्ट्रेस ने व्हाइट कलर की लूज शर्ट के साथ व्हाइट कलर का शॉर्ट भी पहना हुआ था. चेहरे पर गॉगल्स और नो मेकअप लुक में उनके चेहरे पर प्रेग्नेंसी ग्लो साफ नजर आया.इन दोनों की शादी को 2 साल हो गए हैं. ये शादी राजस्थान के जैसलमेर में इन दोनों ने की थी.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.